Paris Olympics 2024 Manu Bhaker: 22 साल की शूटर मनु भाकर पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की सबसे मजबूत दावेदार बनी हुई है. 25 मीटर पिस्टल इवेंट के प्रिसिजन राउंड (क्वालिफिकेशन) में मनु भाकेर तीसरे स्थान पर (294 अंक), जबकि ईशा सिंह 10वें स्थान पर (291 अंक) पर हैं. मनु भाकर के पास न सिर्फ हैट्रिक लगाने का मौका है, बल्कि 3 ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बनने का भी अवसर है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धीरज और अंकिता की जोड़ी का कमाल


इसके अलावा धीरज और अंकिता की मिश्रित जोड़ी तीरंदाजी के क्वार्टर फाइनल में पहुंची है. भारत के धीरज बोम्मादेवरा और अंकिता भकत की मिश्रित युगल तीरंदाजी जोड़ी ने पेरिस ओलंपिक के प्री-क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को इंडोनेशिया की डायनंदा चोइरुनिसा और आरिफ पंगेस्तु की जोड़ी को 5-1 से शिकस्त दी. 


क्वार्टर फाइनल में धीरज और अंकिता


क्वालीफिकेशन दौर में पांचवें स्थान पर रहने वाली भारतीय जोड़ी ने पहले सेट को 37-36 से जीतने के बाद दूसरा सेट 38-38 से बराबर किया. तीसरे सेट में अंकिता के दोनों निशाने 10 अंक पर लगे जिससे भारत ने 12वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी के खिलाफ 38-37 से जीत के साथ मैच अपने नाम कर लिया.


जूडो में तूलिका मान की हार 


भारत के लिए जूडो में बुरी खबर आ रही है. तूलिका मान 78 किलो भारवर्ग के पहले दौर में क्यूबा की पूर्व ओलंपिक और वर्ल्ड चैम्पियन इडालिस ऑर्टिज से हार गईं.


लक्ष्य सेन का शाम 6.30 बजे मुकाबला


भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने अभी तक शानदार खेल का प्रदर्शन किया है. अब वो क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शाम 6.30 बजे से ताइवान के शटलर चाउ टिएन चेन से भिड़ेंगे और उन्हें हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेंगे. इसके अलावा भारतीय पुरुष हॉकी टीम अपने पूल बी के आखिरी मुकाबले में शाम 4:45 बजे ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी.