Pat Cummins Hat-Trick: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने भीषण तबाही मचा दी. पैट कमिंस ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पहली हैट्रिक लेकर गर्दा उड़ा दिया है. पैट कमिंस टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के दूसरे और दुनिया के सातवें गेंदबाज बने. पैट कमिंस से पहले  ऑस्ट्रेलिया के लिए ब्रेट ली ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक ली थी. 




COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पैट कमिंस ने मचाई भीषण तबाही


पैट कमिंस ने शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 मैच में महमूदुल्लाह (2), मेहदी हसन (0) और तौहिद हृदोय (40) को आउट करते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी हैट्रिक पूरी की है. पैट कमिंस ने 18वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर महमूदुल्लाह और मेहदी हसन को पवेलियन लौटा दिया. पैट कमिंस ने इसके बाद 20वें ओवर की पहली गेंद पर तौहिद हृदोय (40) को आउट करते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पहली हैट्रिक ली.


पुरुष टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक


1. ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया) बनाम बांग्लादेश, केप टाउन, 2007


2. कर्टिस कैंपर (आयरलैंड) बनाम नीदरलैंड, अबू धाबी, 2021


3. वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका) बनाम दक्षिण अफ्रीका, शारजाह, 2021


4. कैगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका) बनाम इंग्लैंड, शारजाह, 2021


5. कार्तिक मयप्पन (यूएई) बनाम श्रीलंका, जिलॉन्ग, 2022


6. जोशुआ लिटिल (आयरलैंड) बनाम न्यूजीलैंड, एडिलेड, 2022


7. पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) बनाम बांग्लादेश, एंटीगुआ, 2024


टी20 इंटरनेशनल मैचों में हैट्रिक लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज 


1. ब्रेट ली विरुद्ध बांग्लादेश, केप टाउन, 2007


2. एश्टन एगर विरुद्ध दक्षिण अफ्रीका, जोहान्सबर्ग, 2020


3. नाथन एलिस विरुद्ध बांग्लादेश, मीरपुर, 2021


4. पैट कमिंस विरुद्ध बांग्लादेश, एंटीगुआ, 2024 


पैट कमिंस ने उगली आग 


पैट कमिंस ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 मैच में चार ओवर के स्पेल में 29 रन देकर 3 विकेट झटके. पैट कमिंस की कातिलाना गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं दिया था. 17 साल बाद ऑस्ट्रेलिया का कोई गेंदबाज टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने में कामयाब रहा है. 2007 टी20 वर्ल्ड कप में जो कमाल ब्रेट ली ने किया था, उसे पैट कमिंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दोहराने में कामयाब रहे हैं. 


बांग्लादेश को 140/8 के स्कोर पर रोका


ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी करने की चुनौती दी. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने 20 ओवर में 140/8 के स्कोर पर बांग्लादेश को रोकने में बड़ा रोल निभाया. बांग्लादेश के लिए कप्तान नजमुल हसन शान्तो ने 36 गेंदों में 41 रन बनाए. इसके अलावा तौहिद हृदोय ने 28 गेंदों में 40 रन ठोक दिए.


Disclaimer: क्रिकेटर सोशल स्कोर (CSS) मशीन लर्निंग पर आधारित है. इसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से संबंधित 55 से अधिक मापदंडों के आधार पर प्राप्त किया जा रहा है.