AUS VS NZ: खराब प्रदर्शन के वजह से Aaron Finch पर भड़का फैन, पत्नी Amy Finch को दे डाली धमकी

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. पहले दो मैच जीतकर न्यूजीलैंड सीरीज में 2-0 आगे है. इस सीरीज में टीम के कप्तान आरोन फिंच का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. जिसके बाद उनकी पत्नी को धमकी दी गई है.

1/5

फिंच का फ्लॉप प्रदर्शन जारी

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दो टी20 मैचों में कप्तान आरोन फिंच का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. उन्होंने पहले मैच में जहां 12 रन बनाए वहीं दूसरे मुकाबले में फिंच 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 

2/5

फिंच की पत्नी एमी को मिली धमकी

आरोन फिंच के इस खराब प्रदर्शन के बाद एक फैन ने सारी हदे पार कर दी. फैन ने इंस्टाग्राम पर एमी फिंच को गाली दे डाली और लिखा ‘अपनी पती से कह दो की कप्तानी छोड़ दे. उसकी वजह से मैंने अपने सारे पैसे हार गया हूं’.

3/5

ये चीजें बर्दाश्त के बाहर: एमी

ये धमकी मिलने के बाद आरोन फिंच की पत्नी एमी भड़क गई और उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालकर ये वाकया बताया. साथ ही एमी ने कहा कि ऐसी बातें स्वीकार नहीं की जा सकती. मेरे पति रन बनाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. ऐसी बातें एक बुरे सपने की तरह है हालांकि ये सबसे खराब नहीं है. इससे पहले भी इस तरह की चीजें हो चुकी हैं. पर पहली बार मुझे और मेरी फैमिली को टारगेट किया गया है. मैं इस तरह की चीजों को बर्दाश्त नहीं कर सकती. 

4/5

आईपीएल में भी नहीं चमकी फिंच की किस्मत

आरोन फिंच बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे है. पिछले कुछ वक्त से इस बल्लेबाज का बल्ला खामोश है. अपने इस प्रदर्शन की वजह से फिंच को बेहद नुकसान हुआ है.  आईपीएल ऑक्शन में फिंच अनसोल्ड रहे, किसी भी टीम ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस साल होने वाले वर्ल्ड कप में उनको जगह मिलना मुश्किल है. 

5/5

फिंच के रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया का ये कप्तान शानदार बल्लेबाज है. फिंच ने अपने करियर में कई मुकाम हासिल किए हैं. उन्होंने 68 टी20 इंटरनेशनल में 2 शतक और 12 अर्धशतक के साथ 2162 रन बनाए हैं. वहीं ओवर ऑल टी20 में उन्होंने 316 मैच खेले हैं और 9534 रन बनाए हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link