अचानक वर्ल्ड कप से बाहर हुईं हसीन क्रिकेटर, अब IND vs SA वनडे में बिखेरा आवाज का जादू

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम (South African Women`s Cricket Team) की कप्तान डेन वैन निएकर (Dane van Niekerk) को चोट की वजह से आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 (ICC Women`s World Cup 2022) से बाहर होना पड़ा था, लेकिन उन्होंने घर में आराम करने के बजाए नया रोल निभाने का फैसला किया.

1/5

साल की शुरुआत में हादसा

साल 2022 की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की खूबसूरत क्रिकेटर डेन वैन निएकर (Dane van Niekerk) का टखना फ्रैक्चर हो गया था, वो घर में गीली जमीन पर फिसल कर हादसे का शिकार हो गईं थीं.

2/5

वर्ल्ड कप से हुईं बाहर

डेन वैन निएकर (Dane van Niekerk) के लिए ये हादसा किसी सदमे से कम नहीं था, क्योंकि इसकी वजह से वो  मार्च-अप्रैल महीने में होने वाले आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 (ICC Women's World Cup 2022) में हिस्सा नहीं ले पाएंगी.

3/5

महीने आराम की सलाह t

डेन वैन निएकर (Dane van Niekerk) के लिए जैसे पैरों तले जमीन खिसक गई क्योंकि डॉक्टर ने उन्हें 3 महीने के लिए आराम की सलाह दी. वो मायूस हो गईं थीं लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी.

4/5

कमेंट्री में बिखेरा जलवा

डेन वैन निएकर (Dane van Niekerk) ने निराश होने के बजाय खुद को किसी प्रोडक्टिव वर्क में बिजी रखना पसंद किया. सुपरस्पोर्ट्स (SuperSport) चैनल ने उन्हें भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज के लिए कमेंटेटर के रोल में चुन लिया. पहले वनडे में उनकी आवाज का जादू क्रिकेट फैंस के जेहन में घर कर गया. हर कोई जानने को बेकरार था कि इतनी खूबसूरत व्हॉइस आखिर किसकी है.

5/5

कामयाब क्रिकेटर हैं निएकर

डेन वैन निएकर (Dane van Niekerk) दक्षिण अफ्रीका के लिए 1 टेस्ट, 107 वनडे और 86 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. वनडे में उन्होंने एक शतक भी लगाया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link