IND vs SA: इस साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज से भारत को रहना होगा बेहद अलर्ट, तोड़ सकता है जीत का सपना

India vs South Africa: भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पर्थ के मैदान पर 30 अक्टूबर को मुकाबला खेलना है. टीम इंडिया इस मैच को जीतने की प्रबल दावेदार है, लेकिन एक साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक से टीम इंडिया को सावधान रहने की जरूरत है, ये खिलाड़ी विस्फोटक बैटिंग में माहिर है और चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देता है. डि कॉक की पत्नी साशा हार्ली से पहली मुलाकात आईपीएल के दौरान ही हुई थी.

1/5

क्विंटन डि कॉक (Quinton de Kock) बहुत ही आतिशी बैटिंग करते हैं. उनके पास वह कला है कि वो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण उड़ा सकते हैं. वह पारी की शुरुआत से ही बहुत ही तेजी से रन बनाने के लिए फेमस हैं.

 

2/5

क्विंटन डि कॉक ने भारत के खिलाफ 9 टी20 मैचों में 311 रन बनाए हैं, जिसमें चार हाफ सेंचुरी शामिल हैं. ऐसे में भारतीय गेंदबाजों को उनसे सावधान रहने की जरूरत है.

 

3/5

साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने साल 2015 में चीयरलीडर साशा हार्ली से सगाई की थी और साल 2016 में शादी कर ली थी. उनकी अपनी वाइफ से मुलाकात आईपीएल मैच के दौरान ही हुई थी. 

4/5

क्विंटन डि कॉक पहले आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते थे. इसके बाद आईपीएल 2022 में वह लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेलते हुए नजर आए. आईपीएल में खेलकर वह भारतीय खिलाड़ियों के खेल से भलीभांति परिचित हैं. 

5/5

क्विंटन डिकॉक ने अपने दम पर साउथ अफ्रीकी टीम को कई मैच जिताए हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीकी टीम के लिए 54 टेस्ट मैच, 135 वनडे मैच और 74 टी20 मैच खेले हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link