WTC Final: ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए काल बना टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, हर बार कर रहा तहस-नहस!

WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है. तीसरे दिन के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 296 रन की बढ़त बना ली है. मैच के तीसरे टीम इंडिया का एक खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए काल साबित हुआ. ये खिलाड़ी हर मौके पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ जमकर रन बनाता है.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Sat, 10 Jun 2023-11:39 am,
1/5

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 469 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 296 रन पर सिमट गई थी. भारत के लिए अजिंक्य रहाणे 89 और शार्दुल ठाकुर ने 51 रन की पारी खेली. दोनों के बीच 109 रन की शानदार साझेदारी की बदौलत भारत को वापसी करने में मदद की.

2/5

टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने पहली पारी में 109 गेंदों पर 51 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 6 चौके जमाए. ये ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ टेस्ट में उनका दूसरा अर्धशतक था.

3/5

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने इससे पहले 2021 में खेला गया गाबा टेस्ट में धमाकेदार प्रदर्शन किया था. गाबा टेस्ट में उन्होंने 67 रनों की पारी खेली थी. इस शानदार पारी के चलते ही भारतीय टीम ने गाबा टेस्ट अपने नाम कर इतिहास रचा था.

4/5

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ अभी तक 9 टेस्ट मैचों की 15 पारियों में 305 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 21.78 का रहा है.

5/5

द ओवल मैदान शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का ये लगातार तीसरा अर्धशतक था. इससे पहले  विजिटर्स खिलाड़ियों में सर डॉन ब्रेडमैन और एलेन बॉर्डर ने ही द ओवल में लगातार 3-3 बार 50+ का स्कोर बनाया था. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link