Virat Kohli Sister-In-Law: ग्लैमर में एक्ट्रेस से कम नहीं विराट कोहली की भाभी, स्टाइल में देवरानी अनुष्का को देती हैं टक्कर
Virat Kohli Family: टीम इंडिया की `रनमशीन` विराट कोहली किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. मैदान पर टीम इंडिया को जीत दिलाने में माहिर विराट कोहली स्टाइल के मामले में भी किसी से कम नहीं हैं. उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा जानी-मानी बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं. लेकिन विराट कोहली के परिवार में मां के अलावा एक बड़े भाई और भाभी भी हैं. उनके भाई का नाम विकास कोहली है और भाभी का नाम है चेतना कोहली. चेतना कोहली स्टाइल के मामले में किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं और स्टाइल में अनुष्का शर्मा को भी टक्कर देती हैं. आइए आपको उनके बारे में बताते हैं.
चेतना की शादी कुछ साल पहले विराट के भाई विकास से हुई थी. विराट की तरह विकास कोहली भी स्मार्ट और हैंडसम हैं.
विराट और चेतना का देवर-भाभी का रिश्ता बेहद क्यूट है. लेकिन विराट कोहली क्रिकेट में इतने व्यस्त रहते हैं कि देवर और भाभी खास मौकों पर ही साथ नजर आते हैं.
चेतना कोहली सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं और उनकी ज्यादातर फोटोज पति विकास के साथ ही हैं.
चेतना कोहली एक होममेकर हैं लेकिन उनकी लाइफस्टाइल बेहद लग्जरी है. विकास और चेतना दिल्ली में ही रहते हैं.
चेतना अपनी फिटनेस पर बहुत ध्यान देती हैं. उनकी सोशल मीडिया पर मौजूद तस्वीरें इसकी गवाह हैं.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी और रिसेप्शन पार्टी में दोनों काफी लाइमलाइट में रहे थे.