Virat Kohli की वजह से हुआ था Rohit Sharma का ब्रेकअप, देखें हिटमैन की Ex-Girlfriend की तस्वीरें

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और रिएलिटी टीवी शो `बिग बॉस` की एक्स कंटेस्टेंट सोफिया हयात (Sofia Hayat) के अफेयर की खबरें काफी चर्चा में थीं.

1/5

रोहित शर्मा और सोफिया हयात का अफेयर

जी हां, साल 2012 में रोहित शर्मा और सोफिया हयात के रिलेशनशिप में होने की खबरें आईं थीं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सोफिया हयात (Sofia Hayat) की तस्वीरें और डेटिंग की खबरें कई अखबारों की हैडलाइन बनी थीं. 

 

2/5

लंबा नहीं चला रोहित और सोफिया का रिश्ता

हालांकि, जितनी जल्दी उनके अफेयर की खबरें मीडिया में आईं उतनी ही तेजी से रोहित और सोफिया के ब्रेकअप की खबरें भी आ गई थीं.

3/5

सोफिया ने दी थी ब्रेकअप की जानकारी

दरअसल इस बात को खुद सोफिया ने एक ट्वीट के जरिए साफ किया था कि उनका ब्रेकअप हो गया है

4/5

कोहली से रोहित के ब्रेकअप की वजह

रोहित के ही साथी स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की वजह से उनका ब्रेकअप हो गया था. सोफिया और रोहित एक दूसरे को डेट कर रहे थे, बाद में उनका रिश्ता टूट गया था. कोहली की वजह से रोहित और सोफिया का रिलेशनशिप खत्म हुआ था. 

 

5/5

रोहित ने कर ली रितिका सजदेह से शादी

सोफिया से ब्रेकअप के बाद रोहित (Rohit Sharma) का दिल रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) पर आया. रोहित और रितिका की मुलाकात प्रोफएशनल थी, लेकिन बाद में इन दोनों के बीच दोस्ती हो गई. बाद में दिसंबर 2015 में इन दोनों की शादी हुई थी. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link