Beautiful Cricketer: भारत में क्रिकेट खेलने आ रही है ये अमेरिकी गेंदबाज, खूबसूरती के मामले में कैटरीना-करीना भी फेल!

US Cricketer Tara Norris : भारत में क्रिकेट खेलने के लिए अमेरिका की एक स्टार आ रही है. दिलचस्प है कि वह पहली बार इस देश में खेलेंगी. वह मुंबई में इस महीने महिलाओं के लिए खेली जाने वाली टी20 लीग (WPL) में हिस्सा ले सकती हैं. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 10 लाख रुपये में टीम में शामिल किया है. वह खूबसूरती के मामले में फिल्म-एक्ट्रेस को भी पीछे छोड़ देती हैं

तरुण वत्स Wed, 01 Mar 2023-4:57 pm,
1/6

4 मार्च से शुरू होना है WPL

डब्ल्यूपीएल का पहला सीजन 4 से 26 मार्च तक कराया जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स टीम अपने अभियान का आगाज पांच मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ मुकाबले से करेगी.

2/6

पहली बार भारत में खेलेंगी तारा

अमेरिका की पेसर तारा नौरिस एसोसिएट देश से शुरुआती महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में हिस्सा लेने वाली एकमात्र क्रिकेटर हैं. वह मुंबई में इस महीने 4 मार्च से शुरू होने वाली इस टी20 लीग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों से खेल के बारे में और अधिक जानकारी हासिल करने को उत्साहित हैं.

3/6

दिल्ली कैपिटल्स ने 10 लाख रुपये में खरीदा

नौरिस ने अभी तक के अपने करियर में पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. इनमें उन्होंने 4 विकेट हासिल किए हैं. तारा को WPL के पहले सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले महीने हुई नीलामी में 10 लाख रुपये में खरीदा था.

4/6

सीखने की करूंगी कोशिश

तारा नौरिस ने दिल्ली फ्रेंचाइजी की ओर से जारी बयान में कहा, ‘इस लीग में कुछ विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और भाग्यशाली हूं कि मुझे उनमें से कुछ के साथ ट्रेनिंग करने का मौका मिलेगा. उम्मीद करती हूं कि उनमें से कुछेक के साथ खेलूंगी भी. मैं ज्यादा से ज्यादा सीखने की कोशिश करूंगी.’

5/6

पहली बार भारत में खेलेंगी तारा

तारा नौरिस ने आगे कहा, ‘साथ ही मैं पहले कभी भारत नहीं आयी हूं. मुझे यहां की परिस्थितियों और मौसम के बारे में भी सीखने को मिलेगा.' उन्होंने कहा कि वह डब्ल्यूपीएल में अपने प्रदर्शन से एसोसिएट देशों को गौरवान्वित करना चाहेंगी.

6/6

Associate देशों के लिए तारा का है ये प्लान

तारा नौरिस ने कहा, ‘मैं निश्चित रूप से सभी एसोसिएट देशों को गौरवान्वित करना चाहती हूं. मैं इन सभी खिलाड़ियों का प्रतिनिधित्व कर रही हूं. काफी महिला खिलाड़ियों को ‘फंड’ और सुविधाओं के लिए जूझना पड़ता है. मैं एसोसिएट देशों के लिए जागरूकता बढ़ाना चाहती हूं और उम्मीद करती हूं कि अगले साल ज्यादा खिलाड़ी शामिल होंगे.’

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link