नई दिल्ली : टीम इंडिया इस समय श्रीलंका के साथ टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है. दूसरी तरफ टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके महेंद्र सिंह धोनी इस समय क्रिकेट की ड्यूटी पूरी कर अपनी दूसरी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं. जैसा कि हम जानते हैं कि धोनी को सेना ने लेफ्टिनेंट कर्नल की उपाधि दी हुई है. फौज का हिस्सा बनने के बाद धोनी को वो सारी सुविधाएं मिलेंगी जो सेना के एक जवान को मिलती हैं. कुछ समय पहले धोनी के साथ-साथ गोल्ड मेडलिस्ट शूटर अभिनव बिंद्रा को भी लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद उपाधि दी गई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धोनी इस समय टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं ऐसे में वह अपनी सेना की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. 22 नवंबर बुधवार को सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल की हैसियत से श्रीनगर में थे. उन्होंने यहां एक आर्मी पब्लिक स्कूल में बच्चों के साथ मुलाकात की.


संजय मांजरेकर का धोनी पर हमला, बोले-वह अब गेम चेंजर नहीं रहे


इसके साथ ही महेंद्र सिंह धोनी ने बच्चों को जीवन में पढ़ाई के साथ साथ खेल की जरूरत को भी समझाया. धोनी की आर्मी पब्लिक स्कूल की इस विजिट से संबंधित फोटो चिनार कॉर्प्स ऑफ इंडियन आर्मी के ट्विटर अकाउंट पर शेयर की गई हैं. इसमें धोनी अपनी आर्मी की ड्रेस में बच्चों और अन्य लोगों से मिलते दिख रहे हैं.


एक और ओलंपिक चैंपियन ने लगाया टीम के डॉक्टर पर यौन शोषण का आरोप


धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से दिसंबर 2014 में संन्यास ले लिया था. इस समय वह केवल टी20 और वनडे क्रिकेट का हिस्सा हैं. धोनी इस समय टीम से बाहर हैं, क्योंकि टीम इंडिया टेस्ट सीरीज खेल रही है. अगले महीने से जब 10 दिसंबर को पहला वनडे मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला जाएगा तो धोनी फिर से टीम इंडिया का हिस्सा होंगे.