मुंबई : युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को 21 फरवरी से दिल्ली में खेले जा रहे विजय हजारे ट्राफी के नाकआउट मुकाबलों के लिये 16 सदस्यीय मुंबई टीम में शामिल किया गया है.
आदित्य तारे की अगुवाई वाली टीम में नियमित खिलाड़ी श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, सिद्धेश लाड और अखिल हरवाडकर शामिल हैं. शॉ ने हाल में न्यूजीलैंड में रिकार्ड चौथा वर्ल्डकप खिताब जीतने वाली भारत की अंडर-19 टीम की अगुवाई की थी. उन्होंने चेन्नई में विजय हजारे ट्राफी के लीग चरण के चार मुकाबलों में दो अर्धशतक जमाये थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गोवा के खिलाफ उन्होंने 53 जबकि राजस्थान के खिलाफ 52 रन बनाये थे. मुंबई और आंध्र प्रदेश ने ग्रुप सी से नाकआउट चरण के लिये क्वालीफाई किया. मुंबई के गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई धवल कुलकर्णी ही करेंगे. मध्यम गति के गेंदबाज आकाश परकार ने भी टीम में जगह बनायी है जिन्होंने रणजी ट्राफी सत्र में प्रभावित किया था.


स्मोकिंग छोड़ने के लिए वीरू ने बताया 'अनुशासन लेवल', इसे देखकर हंसते-हंसते पेट दुखने लगेगा


इससे पहले घरेलू मैचों में पृथ्वी शॉ ने शानदार प्रदर्शन किया था. इसके बाद उनके नेतृत्व में अंडर-19 टीम वर्ल्डकप विजेता बनकर लौटी है. इस साल पृथ्वी आईपीएल में भी खेलते हुए दिखाई देंगे.


विराट कोहली ने दे दिया जवाब, इतने साल और खेलेंगे क्रिकेट


टीम इस प्रकार है : आदित्य तारे (कप्तान), धवल कुलकर्णी (उप कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, सिद्धेश लाड, अखिल हरवाडकर, जय बिष्टा, शिवम दुबे, एकनाथ केरकर, आकाश परकार, ध्रुमिल माटकर, रॉयस्टन डायस, शम्स मुलानी, शुभम रंजने, शिवम मल्होत्रा और पृथ्वी शॉ.