ये होगा केविन पीटरसन का आखिरी टूर्नामेंट, कह देंगे क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा
केविन पीटरसन अब पेशेवर क्रिकेट से भी संन्यास लेने जा रहे हैं. उन्होंने घोषणा की है कि आगामी पीएसएल उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा.
नई दिल्ली : इंग्लैंड के केविन पीटरसन पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के तीसरे टूर्नामेंट के बाद पेशेवर क्रिकेट करियर को अलविदा कहेंगे. पीएसएल तीन की शुरुआत गुरुवार से दुबई में होगी. पीटरसन पीएसएल में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से खेलते हैं. इस आक्रामक बल्लेबाज ने ग्लैडिएटर्स से जुड़ने के लिए दुबई रवाना होने से पूर्व अपने बेटे के साथ गले मिलते हुए तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. पीटरसन ने क्रिकेट करियर के अंत का संकेत देते हुए कहा, ‘‘क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में जेसिका टेलर और अपने बच्चों को असंख्य बार अलविदा कहा और आज शाम मुझे यह अंतिम बार करना होगा. मुझे अलविदा कहने से नफरत है लेकिन पता है कि यह काम है और करना होगा.’’
पीटरसन ने क्वेटा को पहले दो पीएसएल के फाइनल में जगह दिलाने में अहम भूमिका निभाई लेकिन पिछले साल मार्च में वह अपने परिवार की सुरक्षा चिंताओं के कारण खिताबी मुकाबले के लिए लाहौर नहीं गए.
2005 में अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड के लिए 104 टेस्ट, 136 वनडे और 37 टी20 मैच खेले. पीटरसन ने अपने टेस्ट करियर में 23 शतक और 35 अर्धशतक की मदद से 8,181 रन बनाए हैं. वहीं, 134 वनडे मैचों में 41.32 की औसत से उनके बल्ले से 4,442 रन निकले जिनमें 9 शतक और 25 अर्धशतक शामिल हैं.
VIDEO: मैकुलम ने आखिरी टेस्ट में बनाया था ऐसा गजब रिकॉर्ड, आजतक कोई नहीं तोड़ पाया
पीटरसन इंग्लैंड के केवल तीसरे ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. इसके अलावा पीटरसन इंग्लैंड के क्रिकेट इतिहास में पीटरसन सबसे अधिक रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं.
पीटरसन इंग्लैंड की टीम के खास खिलाड़ियों में थे लेकिन 2013-14 की एशेज सीरीज के दौरान 0-5 से हुई इंग्लैंड की हार के बाद उन्हें टीम से हटा दिया गया था. इसके बाद पीटरसन ने कई टी20 टूर्नामेंटों में हिस्सा लिया इसमें आईपीएल भी शामिल है. आईपीएल में उन्होंने 2014 में 11 और 2016 में 4 मैचों में हिस्सा लिया. इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग टी20 टूर्नामेंट में भी हिस्सा ले चुके हैं.
सबसे कम उम्र में राशिद खान बने नंबर 1 बॉलर, पाकिस्तान के सकलेन मुश्ताक को पछाड़ा
आईपीएल में उन्होंने आरसीबी, दिल्ली और पुणे की ओर से खेले हैं.
(इनपुट भाषा)