R Ashwin: सोशल मीडिया पर अचानक फूटा अश्विन का गुस्सा, इस बात को लेकर लिख दिया लंबा-चौड़ा पोस्ट
Team India Cricketer: भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अचानक सोशल मीडिया पर अपना एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिख दिया है. रविचंद्रन अश्विन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस के साथ जुड़े रहते हैं.
R Ashwin on Mankading: भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का अचानक सोशल मीडिया पर गुस्सा फूट पड़ा है. रविचंद्रन अश्विन ने अचानक ट्विटर पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर सनसनी मचा दी है. रविचंद्रन अश्विन ने 'मांकड़िंग' विवाद पर एक लंबा बयान जारी किया. अश्विन ने एक्स पर लिखा, 'यह स्थिति का उचित मूल्यांकन है. सोचिए, अगर कोई व्यक्ति वर्ल्ड कप सेमीफाइनल या एक नॉकआउट मैच में कोहली, रोहित, स्मिथ, रूट या नॉन स्ट्राइकर के किसी भी महत्वपूर्ण बल्लेबाज को रन आउट कर दे, जो मैच का नतीजा तय कर सकता है.'
सोशल मीडिया पर अचानक फूटा अश्विन का गुस्सा
अश्विन ने लिखा, 'मुझे यकीन है कि तब एक बार फिर यह मुद्दा उठेगा और कुछ विशेषज्ञों द्वारा अभियान चलाया जाएगा, जो अभी भी इससे सहमत नहीं हैं और निश्चित रूप से, प्रशंसकों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. फिलहाल सभी टीमें ऐसा नहीं कर रही हैं, लेकिन यह साल वर्ल्ड कप का है. मुझे उम्मीद है कि हर कोई इसके लिए तैयार है और जो टीम कहेगी कि हम ऐसा नहीं करेंगे, यह उनका निर्णय है. मेरा मानना है कि टीमों को अपने रास्ते में आने वाले हर एक फायदे का लाभ उठाना चाहिए क्योंकि वर्ल्ड कप जीतना जीवन भर की उपलब्धि है.'
इस बात को लेकर लिख दिया लंबा-चौड़ा पोस्ट
अश्विन ने 'मांकड़िंग' की समस्या का समाधान भी लिखा. अश्विन ने कहा, 'केवल एक ही समाधान है, बल्लेबाज कोई भी हो और स्थिति चाहे जो भी हो, बल्लेबाज को देखना होगा कि गेंदबाज गेंद को कब फेंक रहा है और उसका कंधा कब रोटेट हो रहा है. यदि वो ऐसा नहीं करता है तो वो रन आउट हो जाता है. तब हमें गेंदबाज की सराहना करनी चाहिए और बल्लेबाजों को बताना चाहिए कि आगे इसका ध्यान रखे.'
आईपीएल में जोस बटलर को मांकडिंग
अश्विन खुद उस वक्त विवादों में आ गए जब उन्होंने आईपीएल-2019 में जोस बटलर को मांकडिंग किया, उसके बाद कई अन्य खिलाड़ियों ने भी ऐसा ही किया और विवाद और बढ़ गया. मैरीलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने कई मौकों पर स्पष्टीकरण दिया है और कई बार कानून में संशोधन भी किया है. हाल ही में पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान भी खेल के अहम मोड़ पर इसी तरह आउट हो गए थे, जब अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने उन्हें मांकडिंग कर दिया था. हालांकि, पाकिस्तान ने यह मैच जीत लिया, लेकिन मांकडिंग को लेकर चर्चा फिर से शुरू हो गई.