R Ashwin: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने 18 दिसंबर को रिटायरमेंट का ऐलान कर सभी को चौंका दिया दिया था. जिसके बाद सवाल उठे कि आखिर उन्होंने सीरीज के बीच ये फैसला क्यों किया? अश्विन के पिता से जब रिटायरमेंट के बारे में पूछा गया तो मुद्दा तूल पकड़ गया. पिता के रिएक्शन पर अब अश्विन ने भी सोशल मीडिया पर चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने साफ किया कि उनके पिता मीडिया फ्रेंडली नहीं हैं और उन्हें अकेला छोड़ दें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या बोले थे अश्विन के पिता?


अश्विन के पिता ने बेटे के रिटायरमेंट पर दिल खोलकर बात की. उन्होंने न्यूज18 से बातचीत में कहा, 'मुझे संन्यास के बारे में बुधवार को ही पता चला. रिटायर होना उनका खुद का फैसला है. मैं उसे रोकना नहीं चाहता लेकिन जिस तरह से वह रिटायर हुआ, इसकी कई वजह हो सकती हैं. यह सिर्फ उनके साथ ही है.'


अश्विन ने किया पोस्ट


सोशल मीडिया पर आर अश्विन ने पोस्ट करते हुए लिखा, 'वह मीडिया फ्रेंडली नहीं है, उन्हें अकेला छोड़ दें. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मीडिया पिता के बयान को इतना सीरियस ले लेगी. सभी से अनुरोध है कि उन्हें अकेला छोड़ दें और उन्हें माफ करें.'


ये भी पढ़ें.. Virat Kohli: विराट रिटायरमेंट के बाद उठाएंगे बड़ा कदम, बचपन के कोच ने किया खुलासा


पूरी फैमिली थी इमोशनल


अश्विन के पिता ने आगे कहा, 'परिवार के लिए बहुत इमोशनल मोमेंट है क्योंकि वह 14-15 साल तक फील्ड पर ही रहा. अचानक रिटायरमेंट पर पूरा परिवार हैरान था. हमें लग रहा था कि वह ऑस्ट्रेलिया में कुछ दिनों से खुद को अपमानित महसूस कर रहा था. वह ये सब कितने दिनों तक वह झेलता. इसलिए उसने रिटायर होने का फैसला कर लिया होगा.'



अश्विन ने पहले ही बना लिया था प्लान


आर अश्विन ने पहले ही संन्यास का प्लान बना लिया था. रिपोर्ट्स के अनुसार अश्विन ने पर्थ टेस्ट के बाद ही टीम मेंबर्स और फैमिली को इनफॉर्म कर दिया था. अश्विन ने मजाकिया अंदाज में अपने पिता के बयान को खारिज किया है. हालांकि, पिता के बयान के बाद चारो-तरफ अश्विन के रिटायरमेंट का मुद्दा तूल पकड़ चुका है.