अश्विन की बल्लेबाजी खौफ में थी 2 टीमें, धोनी-विराट की कप्तानी में बनाया रिकॉर्ड, आज भी कायम रिकॉर्ड
R Ashwin Record: आर अश्विन, जिन्हें एक महान स्पिन गेंदबाज का दर्जा मिला है. उन्होंने लंबे प्रारूप में अपनी गेंदबाजी से बड़े-बड़े धुरंधरों के रिकॉर्ड्स की बराबरी की है. यूं तो उनकी गेंदबाजी का खौफ सभी टीमों में है, लेकिन एक दौर ऐसा था जब अश्विन ने बल्लेबाजी से रिकॉर्ड कायम कर दिया था.
R Ashwin Allrounder Record: आर अश्विन, जिन्हें एक महान स्पिन गेंदबाज का दर्जा मिला है. उन्होंने लंबे प्रारूप में अपनी गेंदबाजी से बड़े-बड़े धुरंधरों के रिकॉर्ड्स की बराबरी की है. यूं तो उनकी गेंदबाजी का खौफ सभी टीमों में है, लेकिन एक दौर ऐसा था जब अश्विन ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन से रिकॉर्ड कायम कर दिया था. जिसके बाद गेंदबाजी के साथ उनकी बल्लेबाजी की भी दहशत फैल गई थी.
8वें नंबर पर पहली बार किया था ये कारनामा
साल 2011, जब टीम इंडिया की कमान एमएस धोनी के हाथों में थी. भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने उतरी. विंडीज ने मुकाबले में 590 रन का पहाड़ खड़ा कर दिया. अश्विन ने पंजा खोल टीम को रोका. जवाब में विराट, सचिन, गंभीर, सहवाग और द्रविड़ ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दी. लेकिन इनके विकेट के बाद टीम मुश्किल में थी तो 8वें नंबर पर अश्विन विरोधी टीम के लिए नाइटमेयर साबित हो गए. उन्होंने 103 रन की बेहतरीन पारी खेली. जिसके बाद एक ही मैच में शतक और 5 विकेट लेने वाले अश्विन भारत के तीसरे गेंदबाज साबित हुए.
विराट की कप्तानी में मचाया तहलका
धोनी के बाद विराट की कप्तानी के दौरान भी अश्विन का ये जलवा जारी रहा. विंडीज के खिलाफ ही पहले बैटिंग ने उतरी टीम इंडिया को शिखर धवन ने 84 रन बनाकर अच्छी शुरुआत दी. वहीं, विराट ने भी 200 रन ठोक दिए, लेकिन किसे पता था कि अश्विन भी आज मूड में हैं. उन्होंने खूंटा गाड़ा और 253 गेंदो का सामना कर 113 रन की दमदार पारी खेल टीम को अच्छे स्कोर पर पहुंचा दिया था. इसके बाद गेंदबाजी में भी पंजा खोल दिया.
इंग्लैंड में भरा खौफ
अश्विन ने विंडीज के अलावा इंग्लिश टीम में भी अपने ऑलराउंड प्रदर्शन का खौफ भर दिया. उन्होंने 43 रन देकर 5 विकेट विकेट झटके साथ ही चेन्नई के मैदान पर अपनी बैटिंग की भी छाप छोड़ दिए. जब बैटिंग में बड़े-बड़े बल्लेबाज फ्लॉप थे तब अश्विन ने रिकॉर्डतोड़ शतकीय पारी खेल डाली.