Pakistan vs Bangladesh: पाकिस्तान को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने 10 विकेट से हरा दिया. उसके टेस्ट इतिहास में यह सबसे बुरी हार में एक है. शर्मनाक हार ने शान मसूद और उनकी टीम को सुर्खियों में ला दिया. प्रशंसकों और पूर्व क्रिकेटरों दोनों द्वारा सवाल उठाए जा रहे थे. पाकिस्तान के लिए खेलने वाले सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रमीज राजा ने टीम की हार के पीछे एक अजीब भारत कनेक्शन ढूंढा है. उन्होंने पिछले साल एशिया कप में मिली हार को याद किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रमीज को याद आया एशिया कप


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा, "सबसे पहले, टीम चयन में गलती हुई थी. आप एक स्पिनर के बिना थे. दूसरा, जिस प्रतिष्ठा के आधार पर हम अपने तेज गेंदबाजों पर भरोसा करते हैं, वह समाप्त हो गई है. यह एक प्रकार का आत्मविश्वास संकट एशिया कप के दौरान शुरू हुआ जब भारत ने हमारे तेज गेंदबाजों को सीमिंग परिस्थितियों में बुरी तरह पीटा और फिर रहस्य दुनिया के सामने आ गया कि इस लाइन-अप का मुकाबला करने का एकमात्र तरीका अटैक करना था.''


ये भी पढ़ें: टीम इंडिया में वापसी करेगा खूंखार गेंदबाज! बुमराह से भी ज्यादा है स्पीड, बांग्लादेश के खिलाफ मिलेगा मौका?


शान मसूद पर उठाए सवाल


रमीज ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में सिर्फ पाकिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण की आलोचना ही नहीं की, बल्कि कप्तान शान मसूद को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि वह स्थितियों को अच्छी तरह से पढ़ने में नाकाम रहे. इस कारण बांग्लादेश जैसी टीम से मिली. रमीज ने कहा, "शान मसूद वर्तमान में हार की लकीर पर हैं. मुझे लगा ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में चीजें कठिन हैं और पाकिस्तान टीम के लिए वहां एक सीरीज जीतना असंभव था. लेकिन आप अब घरेलू परिस्थितियों में बांग्लादेश जैसी टीम के खिलाफ हार रहे हैं, क्योंकि आपने स्थितियों को अच्छी तरह से नहीं पढ़ा.''


ये भी पढ़ें: India vs Bangladesh: जब बांग्लादेश पर कहर बनकर टूटे थे सचिन तेंदुलकर, टेस्ट में की थी सुनील गावस्कर की बराबरी


टीम चयन को लेकर आलोचना


पूर्व पीसीबी चीफ ने कहा, ''न तो बल्लेबाजों ने खुद को लागू किया और गेंदबाज भयानक थे. मसूद को अपनी बल्लेबाजी में सुधार करने की जरूरत है और यह दिखाने की जरूरत है कि आपके पास खेल का कुछ ज्ञान है. वह एक अनुभवी कप्तान हैं, जिन्होंने पीएसएल और काउंटी मैचों में नेतृत्व किया है. मुझे नहीं पता कि किस आधार पर उन्होंने अगस्त के महीने में रावलपिंडी ट्रैक के लिए चार तेज गेंदबाज चुने.''


ये भी पढ़ें: न बुमराह, न शमी... बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कौन करेगा तेज गेंदबाजी? ये 5 धुरंधर रेस में शामिल


शान मसूद टीम हो सकते हैं बाहर


मसूद की कप्तानी को कम महत्व देते हुए रमीज ने पाकिस्तान स्टार से अपनी बल्लेबाजी में सुधार करने के लिए कहा. उन्होंने यह भी कहा कि अगर ऐसा नहीं करते हैं तो जल्द ही टीम से बाहर हो सकते हैं. रमीज ने कहा, "उन्हें अपनी बल्लेबाजी पर काम करने की जरूरत है. ऐसा नहीं है कि वह एक महान कप्तान हैं और इसलिए अगर वह लगातार डक आउट होते रहेंगे तो भी उनका टीम में स्थान रहेगा. हार टीम और टीम के मनोबल में बहुत बड़ा प्रभाव डालती है. आप सीरीज नहीं हार सकते. पाकिस्तान क्रिकेट पहले से ही बहुत दबाव में है. सीरीज की हार का मतलब ड्रेसिंग रूम में तनाव होगा, बहुत आलोचना होगी और सवाल उठाए जाएंगे.''