नई दिल्ली: भारत का घरेलू प्रथमश्रेणी टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2019-20) का नया सीजन सोमवार (9 दिसंबर) को शुरू हुआ. इस दिन 36 टीमों ने अपना अभियान शुरू किया. पिछले साल की चैंपियन विदर्भ (Vidarbha) की टीम अपना खिताब बचाने उतरी. उसका पहला मैच आंध्र प्रदेश से हो रहा है. विदर्भ ने मैच के पहले दि आंध्र प्रदेश को 211 रन पर समेट दिया. फिर दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए 26 रन बना लिए. आंध्रा के लिए कप्तान हनुमा विहारी ने सबसे अधिक 83 रन बनाए. विदर्भ की ओर से आदित्य सरवटे ने चार और रजनीश गुरबानी ने तीन विकेट झटके. जानिए टूर्नामेंट के पहले दिन प्रमुख टीमों का प्रदर्शन कैसा रहा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे के अर्धशतक 
सबसे अधिक बार रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) जीतने वाली मुंबई की टीम का पहला मैच बड़ौदा से हो रहा है. उसने पृथ्वी शॉ (66), अजिंक्य रहाणे (79), शम्स मुलानी (नॉटआउट 56) और शार्दुल ठाकुर (64) के अर्धशतकों की बदौलत पहले दिन आठ विकेट पर 362 रन का मजबूत स्कोर बना लिया. मुलानी और ठाकुर ने आठवें विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी की. बड़ौदा की तरफ से भार्गव भट्ट ने 110 रन देकर तीन विकेट लिए. 

यह भी पढ़ें: तीसरा टी20 मैच मुंबई में, भारत को बदलना होगा इतिहास क्योंकि विंडीज यहां कभी हारा नहीं


पड्डीकल का एक और अर्धशतक
इस साल की विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने वाली कर्नाटक ने अपना अभियान तमिलनाडु के खिलाफ शुरू किया. कर्नाटक ने पहले दिन छह विकेट पर 369 रन बना लिए. जबरदस्त फॉर्म में चल रहे युवा बल्लेबाज 19 साल के देवदत्त पड्डीकल (78) ने एक और शानदार अर्धशतक बनाया. पवन देशपांडे ने 65 और मयंक अग्रवाल ने 43 रन की पारी खेली. कप्तान करुण नायर सिर्फ चार रन बना सके. 


रॉबिन उथप्पा का शतक 
दिल्ली और केरल के बीच खेले गए मैच का पहला दिन रॉबिन उथप्पा के नाम रहा. केरल के लिए खेलने वाले कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने पहले दिन 102 रन की पारी खेली. पोन्नम राहुल ने 97 रन बनाए. इन दोनों की बदौलत केरल ने पहले दिन की समाप्ति तक तीन विकेट 276 रन बनाए. 

यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या ने कहा- मैं अपनी टीम और खुद के साथ भी अन्याय कर रहा था...

राजस्थान की हालत भी खराब 
राजस्थान का पहला मैच पंजाब से हो रहा है. पंजाब ने मैच के पहले ही दिन राजस्थान के नौ विकेट झटक लिए. राजस्थान का स्कोर दिन की समाप्ति पर नौ विकेट पर 256 रन था. उसकी ओर से महिपाल लोमरोर (60), अशोक मिनारिया (60) और सलमान खान (53) ने अर्धशतक बनाए. 

यह भी पढ़ें: डोपिंग: रूस पर लगा सबसे बड़ा बैन; ओलंपिक और फीफा वर्ल्ड कप में भाग नहीं ले पाएगा

शुभम और शिवम के शतक
शुभम रोहिला (नॉटआउट 117) और शिवम चौहान (117) के शानदार शतकों की बदौलत हरियाणा ने महाराष्ट्र के खिलाफ ग्रुप सी मैच में तीन विकेट पर 279 रन का मजबूत स्कोर बना लिया. शुभम और शिवम के बीच तीसरे विकेट की साझेदारी में 221 रन बने. वहीं, त्रिपुरा ने झारखंड के खिलाफ पहले दिन 263/8 का स्कोर बनाया. कप्तान मिलिंद कुमार (69) और हरमीत सिंह (नाबाद 55) ने अर्धशतक जमाए. 

हिमाचल 120 पर ढेर
हिमाचल प्रदेश और सौराष्ट्र के बीच खेले गए मुकाबले में पहले दिन 17 विकेट गिरे. हिमाचल प्रदेश की टीम 42.3 ओवर में 12० रन पर लुढ़क गई. सौराष्ट्र ने इसके जवाब में 28 ओवर में 93 रन पर सात विकेट गंवा दिए. 

(इनपुट: एजेंसी)