Who is Himanshu Mantri: रणजी ट्रॉफी 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले खेले जा रहे हैं. विदर्भ और मध्य प्रदेश के बीच पहले सेमीफाइनल मैच के दूसरे दिन विकेटकीपर बल्लेबाज हिमांशु मंत्री ने शानदार बल्लेबाजी की और शतक ठोक दिया. उन्होंने 126 रन की पारी खेली. उनके इस शतक की बदौलत मध्य प्रदेश की टीम को पहली पारी में अच्छी-खासी बढ़त मिली. दूसरे दिन मध्य प्रदेश की पारी 252 रन पर सिमटी. दिन का खेल खत्म होने तक विदर्भ की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 13 रन बना लिए. हालांकि, टीम अभी भी 69 रनों से पीछे है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हिमांशु बने 'संकटमोचक'


मध्य प्रदेश की टीम को मुश्किल परिस्थितियों से उबारते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज हिमांशु मंत्री ने 265 गेंद का सामना किया और 126 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी में उनके बल्ले से 13 चौके और एक छक्का भी निकला. एक समय मध्य प्रदेश के चार बल्लेबाज 100 रन के भीतर पवेलियन लौट गए थे, लेकिन हिमांशु की इस पारी से टीम 252 रन तक पहुंच सकी और विदर्भ की 170 रनों की पहली पारी के जवाब में मध्य प्रदेश की टीम को 82 रन की अहम बढ़त मिली.


सीजन का तीसरा शतक 


हिमांशु मंत्री का यह इस रणजी सीजन का तीसरा शतक है. इससे पहले इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने बड़ौदा के खिलाफ एक मैच में 111 रन की पारी खेली थी. वहीं, उड़ीसा के खिलाफ उन्होंने 119 रन बनाए थे. हिमांशु इस सीजन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. वह मध्य प्रदेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके बल्ले से 8 मैचों की 13 पारियों में 600+ रन निकल चुके हैं. पुडुचेरी और जम्मू कश्मीर के खिलाफ उन्होंने अर्धशतक जमाए थे.


ऐसा रहा है फर्स्ट क्लास करियर


30 साल के हिमांशु मंत्री का जन्म मध्य प्रदेश के शाहडोल में हुआ था. वह मध्य प्रदेश के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हैं. उनके फर्स्ट क्लास आंकड़ों की बात करें तो अब तक खले 27 मैचों की 46 पारियों में वह 1711 बना चुके हैं. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 165 रन रहा है. वहीं, उनके बल्ले से 5 शतक और 6 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं. लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 3 मैच खेले और इसकी तीन पारियों में 127 रन के सर्वाधिक स्कोर के साथ 260 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं.


मैच का हाल


मैच की बात करें तो विदर्भ की टीम पहली पारी में 170 रन पर ऑलआउट हो गई थी. इसके जवाब में मध्य प्रदेश ने 252 रन पहली पारी में बनाए. पहली पारी के आधार पर MP की टीम को 82 रनों की अहम बढ़त मिली. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए विदर्भ को एक झटका लग चुका है. टीम का स्कोर एक विकेट खोकर 13 रन है. उमेश यादव और यश ठाकुर ने विदर्भ के लिए तीन-तीन विकेट लिए. वहीं, अक्षय वखरे ने दो विकेट चटकाए, जबकि आदित्य सरवते को एक विकेट मिला. वहीं, विदर्भ को दूसरी पारी में पहला झटका आदेश खाने दिया, जिन्होंने पहली बारी में चार विकेट लिए थे.