क्रिकेट के मैदान पर एक बड़ा अजूबा देखने को मिला है, जब एक ही टीम के 9 बल्लेबाजों ने कुछ ऐसा कर दिखाया, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है. एक ही टीम के इन 9 बल्लेबाजों के इस करिश्मे से दुनिया हैरान है.


9 बल्लेबाजों ने कर दिखाया ये बड़ा करिश्मा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, बंगाल और झारखंड के बीच बेंगलुरु में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के पहले क्वार्टर फाइनल मैच में बंगाल के एक नंबर से लेकर नौवें नंबर तक के बल्लेबाज ने 50 या इससे अधिक का स्कोर बनाया है, जो अपने आप में ही अजूबा है.


ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है


क्रिकेट के मैदान पर ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है, जब एक ही टीम के एक नंबर से लेकर नौवें नंबर तक के बल्लेबाज ने 50 या इससे अधिक का स्कोर बनाया हो. बंगाल के 2 बल्लेबाजों ने शतक और 7 बल्लेबाजों ने अर्धशतक बनाए.


दुनिया को किया हैरान


बंगाल की टीम ने झारखंड के खिलाफ 773 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया है. फिलहाल इस मैच में बंगाल की टीम झारखंड से 634 रन आगे है. झारखंड का स्कोर पांच विकेट पर 139 रन है. इस तरह बंगाल की टीम का पलड़ा झारखंड पर भारी है.


1893 में एक बार हुआ था ऐसा 


इससे पहले कभी भी किसी फर्स्ट क्लास मैच में किसी भी टीम के टॉप 9 बल्लेबाज ऐसा कमाल नहीं कर पाए थे. साल 1893 में एक बार एक फर्स्ट क्लास मैच में ऑस्ट्रेलिया के 8 बल्लेबाजों ने 50 से अधिक रन बनाए थे. तब ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड दौरे पर आक्स एंड कैंब टीम के खिलाफ 843 रन का स्कोर खड़ा किया था.


ऐसा था बंगाल के टॉप 9 बल्लेबाजों का स्कोर 


बंगाल के लिए इस मैच में अभिषेक रमन (61), अभिमन्यु ईश्वरन (65), अभिषेक पोरेल (68) के अर्धशतकों के अलावा सुदीप कुमार घारामी (186) और अनुस्तुप मजूमदार (117) ने शतक जड़े. इसके बाद मनोज तिवारी (73), शाहबाज अहमद (78), सायन मंडल (नाबाद 53) और आकाश दीप (नाबाद 53) ने अर्धशतक जड़े.