Rohit Sharma on Ashwin Retirement: भारतीय दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के खत्म होने के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अश्विन ने खुद अपने सालों लंबे करियर को विराम देने की बात कही. इस मौके पर यह स्टार स्पिनर इमोशनल नजर आया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अश्विन को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि अश्विन पर्थ में हुए सीरीज के पहले मैच में ही ऐसा करने वाले थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'यह मेरा आखिरी दिन...'


प्रेस कॉन्फ्रेंस में भावुक अश्विन ने कहा, 'यह इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेटर के रूप में मेरा आखिरी दिन होगा. मुझे लगता है कि एक क्रिकेटर के रूप में मेरे अंदर अभी भी कुछ जोश बचा हुआ है. मैं क्लब स्तर के क्रिकेट में इसे दिखाना चाहूंगा. इसलिए यह मेरा आखिरी दिन होगा. मैंने बहुत एन्जॉय किया. मैं यह कहना चाहता हूं कि मैंने रोहित और अपने कई साथियों के साथ बहुत सारी यादें बनाई हैं.'


रोहित का खुलासा


भारतीय कप्तान ने खुलासा किया कि अश्विन संन्यास का ऐलान पर्थ टेस्ट मैच में ही करने वाले थे, लेकिन हमने उन्हें पिंक बॉल टेस्ट के लिए किसी तरह मनाया. रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'जब मैं पर्थ आया तो मैंने आर अश्विन के संन्यास के बारे में सुना. वह समझते हैं कि टीम क्या सोच रही है, संयोजन क्या है. मैंने उन्हें पिंक बॉल के टेस्ट के लिए रुकने के लिए राजी किया.' 


खेला था पिंक बॉल टेस्ट


38 साल के अश्विन एडीलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में प्लेइंग-11 का हिस्सा थे. उन्होंने इस मैच में एक विकेट लिया था. रोहित ने अश्विन के प्रेस कॉन्फ्रेंस से जाने के बाद कहा, 'वह अपने फैसले को लेकर काफी आश्वस्त है. हमें उसकी इच्छा का सम्मान करना चाहिये.' संन्यास की घोषणा से पहले अश्विन को ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली के साथ भावुक होते देखा गया. बता दें कि अश्विन टेस्ट क्रिकेट में अनिल कुंबले के बाद भारत के दूसरे सबसे सफल बॉलर हैं.