IND vs AUS: गिल-यशस्वी ओपनर... पर्थ टेस्ट में क्या होगी भारत की प्लेइंग-11? रवि शास्त्री की भविष्यवाणी
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने 22 नवंबर से पर्थ में होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच की भारतीय प्लेइंग-11 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने उन 11 खिलाड़ियों के नाम बताए हैं, जिन्हें उनके हिसाब से इस मैच में खेलना चाहिए.
IND vs AUS 1st Test: भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में होने वाले ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है. पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका यह है कि रोहित शर्मा व्यक्तिगत कारणों से पहला टेस्ट नहीं खेल पाएंगे. इसका मतलब है कि भारत के पास दो विकल्प हैं. वे रिजर्व ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन को डेब्यू का मौका दे सकते हैं या फिर केएल राहुल से ओपनिंग करा सकते हैं. इस बीच पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने इस मैच को लेकर अपनी भारतीय प्लेइंग-11 का चयन किया है.
यशस्वी-गिल को चुना ओपनर
ICC के साथ बातचीत में रवि शास्त्री ने कहा कि भारत शुभमन गिल को ओपनिंग के लिए भेज सकता है, क्योंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में पहले भी ऐसा किया है. शास्त्री ने कहा, 'यह मुश्किल है और चयनकर्ताओं के पास विकल्प है. आप शुभमन (गिल) को फिर से बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेज सकते हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में पहले भी ओपनिंग की है. अन्यथा, आपको कोई विकल्प चुनना होगा. ईश्वरन ने ऑस्ट्रेलिया में इंडिया ए के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि वह नेट्स में कैसा बल्लेबाजी कर रहे हैं, केएल राहुल नेट्स में कैसा बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन शुभमन गिल का विकल्प भी मौजूद है.'
ध्रुव जुरेल को मिलेगा मौका?
देखने वाली बात यह होगी कि क्या ध्रुव जुरेल को पर्थ टेस्ट की प्लेइंग-11 में मौका मिलेगा. हालांकि रवि शास्त्री ने अपनी प्लेइंग-11 में उन्हें चुना है. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि वह आसानी से एक (विशेषज्ञ) बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं. जिस चीज ने मुझे सबसे अधिक प्रभावित किया, वह था उनका स्वभाव, मुश्किल समय में उनका शांत रहना. खासकर दबाव के समय.'
एक स्पिनर और तीन पेसर
बॉलिंग में शास्त्री ने एक स्पिनर और तीन तेज गेंदबाजों के साथ जाने की बात कही. उन्होंने कहा, 'मैं एक स्पिनर के साथ जाऊंगा. अब किसको चुनना है, अश्विन या जडेजा. तो फिर, यह मौजूदा फॉर्म पर निर्भर करता है. जडेजा अपनी फील्डिंग के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी बहुत कुछ कर सकते हैं. इसलिए उन्हें विदेशों में ज्यादातर मौकों पर बढ़त हासिल होगी, लेकिन यह फिर से इस बात पर निर्भर करता है कि वे इसे कैसे देखते हैं और नेट्स में उनका फॉर्म कैसा दिखता है.' शास्त्री ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि मैं जिन तीन पेसर्स को चुनूंगा, वे हैं आकाशदीप, (मोहम्मद) सिराज और बुमराह और फिर उन्हें (सेलेक्टर्स को) संतुलन देखना होगा.'
शास्त्री द्वारा चुनी गई भारतीय प्लेइंग-11
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जड़ेजा/वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.