Ravi Shastri Advice to Team India: टीम इंडिया का वर्ल्ड कप 2023 में अब तक दबदबा रहा है. भारत लगातार 8 मैच जीतकर टूर्नामेंट में अजेय रहा है. यहां तक की सेमीफाइनल के लिए भी टीम सबसे पहले क्वालीफाई हुई थी. मेजबान भारत का सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला होना है. भारत ने आखिरी बार 2011 में वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. इसके बाद एक बार फिर इस सीजन में ट्रॉफी नाम करने का शानदार मौका है. इससे पहले रवि शास्त्री ने टीम को वॉर्निग दे दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रवि शास्त्री ने दिया बयान


टीम इंडिया के पूर्व कोच ने एक पॉडकास्ट के दौरान कहा, 'ये देश पागल हो रहा है. आखिरी बार इन्होंने 12 साल पहले यह खिताब जीता था. उनके पास दोबारा ऐसा करने का मौका है. जिस तरह से वे खेल रहे हैं, यह शायद सबसे अच्छा मौका है.' उन्होंने आगे कहा, 'अगर इस बार यह चूक जाते हैं तो इनको अगले तीन वर्ल्ड कप तक ट्रॉफी जीतने का इंतजार करना पड़ेगा.' उन्होंने खिलाड़ियों को लेकर कहा, '7-8 खिलाड़ियों के लिए यह आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है. जिस तरह से यह खिलाड़ी खेल रहे हैं. वह टूर्नामेंट अपने नाम कर सकते हैं.'


गेंदबाजों को लेकर कही ये बात


रवि शास्त्री ने टीम के गेंदबाजों को लेकर कहा, 'यह असाधारण है और इसमें समय लगा है. यह रातोरात नहीं हुआ है. खिलाड़ी एक-दूसरे के साथ 4-5 साल से खेल रहे हैं. सिराज तीन साल पहले टीम से जुड़े थे. वे जानते हैं कि लगातार किस तरह के क्षेत्रों में हिट करना है. वे जानते हैं कि गेंदबाजी करते समय क्या महत्वपूर्ण नहीं है. यह निरंतरता और गेंद को सही जगह पर फेंकने से होता है.'


व्हाइट-बॉल क्रिकेट का सबसे बेहतरीन अटैक


टीम इंडिया के गेंदबाजों को रवि शास्त्री ने व्हाइट बॉल क्रिकेट का सबसे बेहतरीन अटैक बताया. उन्होंने कहा, ' इस विश्व कप में उन्होंने शायद ही कोई शॉर्ट गेंद फेंकी है. अगर कोई शॉर्ट बॉल हो तो उसे सरप्राइज हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. 90 प्रतिशत उन्होंने स्टंप्स को निशाना बनाकर गेंदें फेंकी हैं. सीम अच्छी होने के कारण गेंद हरकत कर रही है और बल्लेबाजों को अच्छी-खासी परेशानी भी हो रही है. व्हाइट बॉल क्रिकेट शुरू होने के बाद से यह 50 ओवर फॉर्मेट में सबसे अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है.'