India vs Bangladesh Test Series: भारत ने बांग्लादेश को हराकर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. इस मैच में टीम इंडिया के लिए रविचंद्रन अश्विन ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 113 रन बनाने के अलावा मैच में कुल 8 विकेट लिए. इस मैच के बाद अश्विन ने एक सनसनीखेज बयान दिया. उन्होंने कहा कि वह टीम के एक साथी से जलते हैं.  भारत के इस महान स्पिनर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जडेजा के फील्डिंग क्षमता पर अपनी टिप्पणी की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जडेजा से जलते हैं अश्विन


अश्विन ने बताया कि वह जडेजा से जलते हैं. उन्होंने कहा, ''जडेजा मैदान पर आग हैं. वह मैदान पर एक रॉकेट हैं, तो कुल मिलाकर मैं उनसे ईर्ष्या करता हूं. मैं उनसे ईर्ष्या करता हूं लेकिन पूरी तरह से उनका प्रशंसा करता हूं. मैंने पिछले 4-5 सालों में उनका प्रशंसा करना सीखा है, जितना मैंने अतीत में किया था.'' जब पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी जडेजा के साथ प्रतिस्पर्धी महसूस किया है, तो अश्विन ने क्रिकेट के इतिहास को ऐसी प्रतिद्वंद्विताओं से भरा हुआ माना. खेल में तेंदुलकर-लारा, वसीम-वकार और मुरलीधरन-वार्न जैसे उदाहरणों से भरा हुआ है, जहां समान लोग एक दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा करते हैं.


ये भी पढ़ें: IND vs BAN 2nd Test Playing XI: कानपुर में होगा बड़ा बदलाव, यह तूफानी बॉलर करेगा डेब्यू! ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-11


अश्विन ने क्या कहा?


अश्विन ने कहा, ''कभी-कभी जब आप अपने साथी क्रिकेटरों के साथ दौड़ में होते हैं, तो आप एक दूसरे से आगे निकलना चाहते हैं, यहां तक कि एक टीम के अंदर भी. यह ऐसा है जैसे भाई-बहनों का हाथों में बढ़ना, है ना? और फिर आप धीरे-धीरे एक दूसरे की प्रशंसा करना शुरू करते हैं. अब वह प्रशंसा एक कदम आगे बढ़ गई है, यह जानकर कि मैं जडेजा को कभी नहीं हरा सकता. इसलिए मैं अपनी त्वचा में सहज हूं, लेकिन जो कुछ उन्होंने किया है उससे पूरी तरह से प्रेरित हूं.''


ये भी पढ़ें: 280 रन से जीते...चेन्नई में चमके भारत के सितारे, ये हैं बांग्लादेश पर प्रचंड जीत के 5 हीरो


जडेजा ने दिया अश्विन का साथ


अश्विन ने अपने घरेलू टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता. जडेजा ने उनका पूरा साथ दिया. पहली पारी में बल्ले से भारत को बचाया और फिर नजमुल हुसैन शांतो, लिटन दास और हसन महमूद को आउट किया. अश्विन ने कहा कि जडेजा प्रेरणादायक थे और जब वे एक साथ बल्लेबाजी कर रहे थे तो उन्हें शांत महसूस कराया.


ये भी पढ़ें: WTC Points Table: भारत की जीत से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में मचा उथल-पुथल, बांग्लादेश को नुकसान


अश्विन ने की जडेजा की तारीफ


अश्विन ने कहा, ''वह (जडेजा) एक बहुत ही प्रेरणादायक कहानी रहे हैं. पिछले 3-4 वर्षों में इनमें से कई अवसरों पर जब वह बल्लेबाजी करने के लिए आए तो मैं ड्रेसिंग रूम में बहुत शांत महसूस करता था. यह उनके ऑफ-स्टंप को कैसे खोजा है, उन्होंने कैसे योगदान दिया है, इसके बारे में एक ऐसी प्रेरणादायक कहानी है.'' भारत का सामना दूसरे टेस्ट मैच में कानपुर में बांग्लादेश से होगा, जो 27 सितंबर से शुरू होगा.