Ashwin Autograph to little fan: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं. राजस्थान की टीम ने सीजन की शानदार शुरुआत की है. टीम ने दो मैच खेले और दोनों में ही जीत दर्ज की है. अश्विन का एक वीडियो मीडिया पर सबका दिल जीत रहा है. दरअसल, अश्विन से एक नन्हे फैन ने कुछ डिमांड की. स्टार क्रिकेटर ने निराश न करते हुए चुटकियों में फैन की डिमांड पूरी भी कर दी. सोशल मीडिया पर उनके इस दिल छू लेने वाले अंदाज की जमकर तारीफ हो रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अश्विन ने जीता दिल


दरअसल, अश्विन की आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अश्विन अपने छोटे से क्यूट फैन को निराश न करते हुए ऑटोग्राफ देते और फोटो क्लिक कराते नजर आ रहे हैं. दरअसल, इस फैन ने अश्विन से ऑटोग्राफ देने की डिमांड की, जिसमें अश्विन ने देरी न करते हुए फैन की मुराद पूरी कर दी. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. यूजर्स जमकर अश्विन की तारीफ कर रहे हैं. हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब अश्विन ने इस तरह का जेस्चर दिखाया है. वह पहले भी कई बार फैंस के लिए ऐसा कर चुके हैं.



ऐसे रहे अश्विन के शुरुआती दो मैच 


अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के हुए आईपीएल 2024 में पहले मैच में 4 ओवर की गेंदबाजी की थी. इसमें उन्होंने 35 रन देकर 1 इसके चटकाया था.वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए दूसरे मैच में उन्होंने बल्ले से महत्वपूर्ण योगदान दिया. उन्होंने 19 गेंदों में 3 छक्कों की मदद से 29 रन बनाए थे. हालांकि, इस मैच में गेंदबाजी करते हुए उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी. अश्विन ने 3 ओवर फेंकते हुए 30 रन लुटाए थे.


राजस्थान की शानदार शुरुआत


राजस्थान रॉयल्स की टीम ने संजू सैमसन की कप्तानी में आईपीएल 2024 की शानदार शुरुआत की है. टीम ने अभी तक खेले अपने दोनों मैचों में जीत दर्ज की है. राजस्थान ने अपने पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 20 रन से मात दी थी. इसके बाद टीम ने अगले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया. टीम का तीसरा मैच 1 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के साथ होने वाला है. राजस्थान की टीम अभी पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. टीम के 4 अंक हैं.