Ravindra Jadeja Retirement : भारत ने बारबाडोस में T20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतकर पिछले 17 साल का सूखा खत्म किया. इसके तुरंत बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान किया. अब इस वर्ल्ड कप विनिंग टीम के एक और खिलाड़ी ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. स्टार ऑलराउंडर रवीद्र जडेजा अब टी20 इंटरनेशनल में खेलते नजर नहीं आएंगे. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक नोट लिखकर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जडेजा ने लिया रिटायरमेंट


T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाले टीम इंडिया का अहम हिस्सा रहे स्टार ऑलराउंडर रवीद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, '"मैं कृतज्ञता से भरे दिल के साथ टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कहता हूं. एक तेज रफ्तार घोड़े के दौड़ने की तरह मैंने गर्व से हमेशा अपने देश के लिए सर्वश्रेष्ठ दिया है और अन्य फॉर्मेट में ऐसा करना जारी रखूंगा. टी20 वर्ल्ड कप जीतना एक सपना सच होने जैसा था. मेरे टी20 इंटरनेशनल करियर का शिखर. मेमोरीज, चीयर्स और अटूट सपोर्ट के लिए धन्यवाद. जय हिंद. रवींद्र सिंह जडेजा.'



2009 में किया था डेब्यू


भारत के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में शुमार जडेजा ने 2009 में भारत के लिए पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में इस फॉर्मेट में अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला। अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के साथ ही उन्होंने इस फॉर्मेट में अपने 16 साल लंबे करियर को विराम देने का फैसला किया। जडेजा ने भारत के लिए 74 टी20 मैच खेले, जिसमें 46 के बेस्ट स्कोर के साथ कुल 515 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी करते हुए जडेजा ने इतने ही मैचों में कुल 54 विकेट चटकाए. उनका बेस्ट स्पेल 3/15 रहा.


वनडे-टेस्ट में ऐसे हैं आंकड़े


जडेजा 50 ओवर फॉर्मेट और टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे. उन्होंने अब तक 72 टेस्ट मैच खेले हैं. इसकी 105 पारियों में 175 के बेस्ट स्कोर के साथ जडेजा के नाम 3036 रन दर्ज हैं. इस दौरान चार शतक और 20 अर्धशतक भी शामिल हैं. वहीं, इस फॉर्मेट में गेंदबाजी करते हुए अब तक 294 विकेट भी चटका चुके हैं. वनडे की बात करें तो जडेजा ने 197 मैच खेलते हुए 13 अर्धशतक के साथ 2756 रन बनाए हैं. इसमें बेस्ट स्कोर 87 रन है. गेंदबाजी करते हुए इस फॉर्मेट में जडेजा के नाम 220 विकेट हैं.


Disclaimer: क्रिकेटर सोशल स्कोर (CSS) मशीन लर्निंग पर आधारित है. इसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से संबंधित 55 से अधिक मापदंडों के आधार पर प्राप्त किया जा रहा है.