शाहीन अफरीदी नहीं.. पाकिस्तान क्रिकेट की काया पलटेगा ये कप्तान, क्या फिर आएगी दोस्ती में दरार?
Advertisement
trendingNow12456200

शाहीन अफरीदी नहीं.. पाकिस्तान क्रिकेट की काया पलटेगा ये कप्तान, क्या फिर आएगी दोस्ती में दरार?

Pakistan Cricket: एक तरफ वर्ल्ड क्रिकेट में टीमें आगामी आईसीसी इवेंट्स की तैयारियों में जुटी हुई हैं. दूसरी तरफ पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर खलबली मच चुकी है. मंगलवार देर रात बाबर आजम ने कप्तानी छोड़कर सभी की नींदे उड़ा दीं. अब बुधवार को एक नए नाम की चर्चा है जो व्हाइट बॉल क्रिकेट में पाकिस्तान की कमान संभाल सकता है. 

 

Pakistan Cricket

Pakistan Team Captian: एक तरफ वर्ल्ड क्रिकेट में टीमें आगामी आईसीसी इवेंट्स की तैयारियों में जुटी हुई हैं. दूसरी तरफ पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर खलबली मच चुकी है. मंगलवार देर रात बाबर आजम (Babar Azam) ने कप्तानी छोड़कर सभी की नींदे उड़ा दीं. अब बुधवार को एक नए नाम की चर्चा है जो व्हाइट बॉल क्रिकेट में पाकिस्तान की कमान संभाल सकता है. कई लोगों के जहन में शाहीन अफरीदी का नाम आ रहा होगा जिन्होंने कुछ ही दिनों तक पाकिस्तान टीम की कप्तानी की. 

कौन होगा पाकिस्तान का अगला कप्तान? 

बाबर आजम ने पाकिस्तान की कप्तानी छोड़ने की वजह जगजाहिर की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा. जिसमें उन्होंने बताया कि वह अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करना चाहते हैं. साथ ही अपना बोझ भी कम करना चाहते हैं. खबरों के मुताबिक हेड कोच गैरी कर्स्टन के मनाने के बावजूद बाबर ने अपना फैसला नहीं बदला. जिसके बाद सबसे बड़ा सवाल है कि अगला कप्तान कौन होगा. बुधवार को एक रिपोर्ट आई कि टीम की कमान शाहीन अफरीदी नहीं बल्कि मोहम्मद रिजवान संभाल सकते हैं. 

ये भी पढ़ें.. क्या BCCI को तोड़नी पड़ेगी जिद? ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले रहाणे की प्रचंड फॉर्म, लाचार हुए गेंदबाज

रेस में सबसे आगे रिजवान

पाकिस्तान के समाचार चैनल जियो न्यूज की मानें तो मोहम्मद रिजवान व्हाइट बॉल क्रिकेट में कप्तानी की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. शाहीन अफरीदी ने कुछ ही मैचों में टीम की कप्तानी की लेकिन पाकिस्तान का प्रदर्शन काफी निराशाजनक साबित हुआ था. जिसके बाद टी20 वर्ल्ड कप में एक बार फिर बाबर को कप्तान बना दिया गया. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद भी बाबर कप्तानी से इस्तीफा दे चुके थे. शाहीन अफरीदी को कप्तानी से हटाने के बाद पाकिस्तान टीम में बाबर और शाहीन के बीच रिश्ते में दरार भी देखने को मिली थी. 

क्या फिर दोस्ती में आएगी दरार? 

कई दिनों से पाकिस्तान टीम में गुटबाजी की शिकायतें सामने आई थीं. इसे लेकर पीसीबी भी एक्शन में दिखा था. बाबर, शाहीन और रिजवान के अलग-अलग ग्रुपों में पाकिस्तान टीम बंटी नजर आ रही थी. अब यदि रिजवान को कप्तानी दी जाती है तो देखना होगा क्या फिर दोस्ती में दरार आएगी? रिजवान के पास व्हाइट बॉल क्रिकेट में खासा अनुभव है. उन्होंने  74 वनडे और 102 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें नाम 2088 और 3313 रन दर्ज हैं. 

Trending news