इस खिलाड़ी के लिए `विलेन` बने Rishabh Pant, तोड़ दिया T20 World Cup 2021 खेलने का सपना
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पिछले एक साल से टीम इंडिया (Team India) के लिए इतना शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं कि वो विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) के लिए मुश्किल खड़ी कर चुक हैं.
नई दिल्ली: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के लिए भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने काफी ख्वाब सजाए थे, लेकिन इस साल उनके इस ग्लोबल टूर्नामेंट में खेलने का सपना पूरी तरह टूट गया.
पंत बने सैमसन के लिए विलेन!
संजू सैमसन (Sanju Samson) के लिए टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) विलेन साबित हुए, पिछले एक साल में पंत ने जैसा परफॉरमेंस दिया है उसे देखते हुए उनको रिप्लेस करना नामुमकिन हो गया.
यह भी पढ़ें- 'आखिर वो दिन आ ही गया' रोहित की कप्तानी की खबर सुनते ही फैंस में खुशी की लहर
सैमसन और पंत में कौन बेहतर?
संजू सैमसन ने टीम इंडिया की तरफ से 10 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 11.70 की औसत और 110.37 की स्ट्राइक रेट से 117 रन बनाए हैं, वहीं ऋषभ पंत ने इसी अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट के 33 मैचों में 21.33 की औसत और 123.07 की स्ट्राइक रेट से 512 रन बनाए हैं.
संजू सैमसन (फोटो-BCCI)
कंसिस्टेंट नहीं हैं सैमसन
23 साल की उम्र में भी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का कॉन्फिडेंस देखते ही बनता है, भारतीय टीम मैनेजमेंट उन्हें लंबे समय के लिए तैयार करना चाहती है. ऐसा नहीं है कि संजू सैमसन (Sanju Samson) में टैलेंट की कमी है, लेकिन वो कंसिस्टेंट नहीं हैं.
इन 2 खिलाड़ियों ने भी काटा पत्ता
टीम इंडिया (Team India) में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के अलावा केएल राहुल (KL Rahul) और ईशान किशन (Ishan Kishan) के तौर पर 2 और विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं ऐसे में चौथे प्लेयर की जगह टीम में नहीं बनती.
केएल राहुल और ईशान किशन (फोटो-BCCI)
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर
कोच: रवि शास्त्री.
मेंटर: एमएस धोनी.