Rishabh Pant Test cricket: भारत के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत ने रविवार (15 दिसंबर) को ब्रिस्बेन के गाबा में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन एक बड़ी उपलब्धि हासिल की. ​​जसप्रीत बुमराह की गेंद पर उस्मान ख्वाजा का कैच लेने के बाद पंत ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के क्लब में धांसू एंट्री मारी है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 150 शिकार पूरे किए. वह ऐसा करने वाले भारत के तीसरे विकेटकीपर बन गए हैं. उसने पहले धोनी और किरमानी ने ऐसा किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंत का ऐतिहासिक कैच


अब तक 41 टेस्ट मैच खेल चुके पंत के नाम अब विकेटकीपर के तौर पर 135 कैच और 15 स्टंपिंग दर्ज हैं. मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बिना किसी नुकसान के 28 रन से आगे खेलने उतरी. जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को जल्द ही आउट कर दिया. ख्वाजा ने पंत को कैच दे दिया. यह कैच भारतीय विकेटकीपर के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ. बुमराह ने ख्वाजा को सीरीज में तीसरी बार आउट किया.


ये भी पढ़ें: ताबड़तोड़ रिटायरमेंट...36 घंटे में तीसरे पाकिस्तानी प्लेयर ने लिया संन्यास, सबसे लंबे कद के क्रिकेटर ने चौंकाया


धोनी और किरमानी का रिकॉर्ड


धोनी सबसे ज्यादा शिकार करने वाले भारतीय विकेटकीपर की सूची में सबसे आगे हैं. उन्होंने सबसे लंबे प्रारूप में 294 शिकार किए हैं. इसमें 256 कैच और 38 स्टंपिंग शामिल हैं. सैयद किरमानी 198 शिकार (160 कैच और 38 स्टंपिंग) के साथ सूची में दूसरे स्थान पर हैं. पंत  इस समय तीसरे स्थान पर हैं और जल्द ही किरमानी को पीछे छोड़ सकते हैं.


 



 


ये भी पढ़ें: ब्रिस्बेन टेस्ट में भारत को बड़ा झटका! खूंखार फास्ट बॉलर चोटिल, रोहित शर्मा की बढ़ी टेंशन


मार्क बाउचर नंबर-1


ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो पंत 150 करने वाले दुनिया के 34वें विकेटकीपर हैं. साउथ अफ्रीका के मार्क बाउचर सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर हैं. उन्होंने 147 टेस्ट मैचों में 555 शिकार किए हैं. इसमें 532 कैच और 23 स्टंपिंग शामिल हैं. धोनी लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं.