India vs Australia Warm Up Match 2022: भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपनी आतिशी बैटिंग के लिए फेमस हैं. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. उनके पास वह कला है कि वो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. लेकिन फिर भी कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म अप मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी है. इससे सोशल मीडिया पर फैंस गुस्सा हो गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Rishabh Pant को नहीं मिली जगह 


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म अप मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह दिनेश कार्तिक को जगह मिली है. इससे पहले खेले गए दो अनऑफिशियल वार्म अप मैचों में पंत बुरी तरह से फ्लॉप हुए थे. उन्होंने दोनों ही मैचों में 9-9 रन बनाए थे. वह खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इसी वजह से उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. 


फैंस हुए आगबबूला 


ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म अप मैच में जगह ना मिलने से सोशल मीडिया पर फैंस गुस्सा हो गए हैं. एक यूजर ने तंज वाली इमोजी वाली बनाते हुए कहा कि पंत के लिए बुरा लग रहा है. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा है पंत प्लेइंग इलेवन में नहीं है. वहीं, एक फैन ने आगबबूला होते हुए लिखा कि कम से कम पंत को वार्म अप मैचों में खेलने का मौका तो दो. 







टीम इंडिया को जिताए कई मैच 


ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. उनकी विकेटकीपिंग स्किल भी कमाल की है. 31 टेस्ट मैचों में 2123 रन बनाए हैं. 27 वनडे मैचों में 840 रन और 62 टी20 मैचों में 962 रन बनाए हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से पंत अपनी लय में नजर नहीं आ रहे हैं. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर