India vs South Africa, T20 WC: भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के मौजूदा एडिशन (T20 World Cup-2022) में अभी तक कमाल का प्रदर्शन किया है. उसने अपने दोनों मैच जीते हैं और अब उसकी नजरें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार 30 अक्टूबर को होने वाले मैच पर हैं. यदि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इस मुकाबले को जीत लेती है तो ग्रुप टॉपर पर अपनी स्थिति मजबूत करेगी ही, साथ ही सेमीफाइनल में उसका पहुंचना लगभग पक्का हो जाएगा. इससे पहले टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई सवालों के जवाब दिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऋषभ पंत या राहुल?


पर्थ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मुकाबले में ऋषभ पंत या लोकेश राहुल, किसे मौका दिया जाएगा, इस सवाल पर टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने कहा, 'ओपनिंग जोड़ी को लेकर फिलहाल किसी तरह का बदलाव नहीं होने जा रहा है. हम लोकेश राहुल की जगह ऋषभ पंत को प्लेइंग 11 में नहीं लाने वाले हैं. दो मैच एक छोटा सैंपल हैं. लोकेश राहुल ही पर्थ में खेलेंगे.' उन्होंने साथ ही कहा कि पंत को टीम ने तैयार रहने के लिए कहा है और मौका जल्द दिया जाएगा.


पिच देखने के बाद सोचेंगे


ऐसा माना जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीका के पेस अटैक को पर्थ की पिच भी सपोर्ट करेगी. हालांकि टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम ने कहा कि भारत के पास चार तेज गेंदबाज हैं. अभी तक उन्होंने पिच नहीं देखी है और पिच का मुआयना करने के बाद ही प्लेइंग-XI को लेकर अंतिम फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा, 'टीम पर्थ में प्रैक्टिस के लिए इसलिए आई थी ताकि परिस्थितियों को बेहतर तरीके से समझा जा सके. हम सभी जानते हैं कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच काफी अहम है.'


ज्यादा से ज्यादा रन बनाने पर जोर


विक्रम राठौर ने कहा कि टीम इंडिया को अगर पहले बल्लेबाजी मिलती है तो उसका मकसद पर्थ में ज्यादा से ज्यादा रन बटोरना होगा. उन्होंने कहा, 'हम खुद को हर तरह से तैयार करना चाहते हैं. खिलाड़ी रन बनाना चाहते हैं और हम इसमें अच्छा कर रहे हैं.' मौसम के कारण कम ओवर का मैच होने की परिस्थिति बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि टीम अपनी पूरी क्षमता से तैयारी कर रही है.


पर्थ में है मुकाबला


भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कल यानी 30 अक्टूबर को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा. भारत फिलहाल दो मैचों में 4 अंकों के साथ तालिका में टॉप पर है. उसने पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के खिलाफ जीत दर्ज की है. वहीं, दक्षिण अफ्रीका का जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच बारिश में धुल गया था. पिछले मैच में उसने बांग्लादेश को 104 रनों के बड़े अंतर से मात दी. टीम 3 अंकों के साथ तालिका में दूसरे नंबर पर है.  


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर