Rishabh Pant, IND vs NZ 2nd T20I: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उप-कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे हैं. सीरीज के दूसरे टी20 में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. कप्तान हार्दिक पांड्या ने पंत को बतौर ओपनर टीम में जगह दी लेकिन उनका यह दांव सफल साबित नहीं हो सका. पंत सस्ते में पवेलियन लौट गए. और तो और उन्होंने धीमे अंदाज में बल्लेबाजी की जिसके कारण सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने उन्हें लेकर मीम्स शेयर किए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हार्दिक ने बतौर ओपनर दिया मौका


टीम इंडिया की कप्तानी संभाल रहे धुरंधर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने सीरीज के दूसरे टी20 मैच में ऋषभ पंत को बतौर ओपनर मौका दिया. वह ईशान किशन के साथ ओपनिंग करने उतरे. हालांकि पंत ने एक बार फिर अपने फैंस को निराश किया. वह 13 गेंद खेलने के बाद 6 रन बनाकर चलते बने. उन्हें लॉकी फर्ग्युसन ने पारी के छठे ओवर की पहली गेंद पर टिम साउदी के हाथों कैच कराया. पंत ने इस दौरान अपनी पारी में एक चौका लगाया. 


पंत का खराब प्रदर्शन, भड़के फैंस


पंत और ईशान ने मिलकर 5 ओवर में 36 रन जोड़े. हालांकि इसमें ईशान का योगदान 20 रनों का था जबकि पंत केवल 6 ही रन बना पाए. पंत की इस धीमी पारी और खराब प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने उनकी आलोचना शुरू कर दी. कुछ ने तो इसे लेकर मीम भी शेयर किए. एक मीम पर लिखा था- बिलकुल NPA हो गए हो. नॉन परफॉर्मिंग एसेट. वहीं, एक अन्य यूजर ने उन्हें टी20 टीम से बाहर करने तक की बात कह दी. 


 






ऐसा है अभी तक का प्रदर्शन


पंत ने इस मैच से पहले तक 64 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में कुल 970 रन बनाए हैं जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं. हालांकि वह निचले क्रम पर ज्यादा बल्लेबाजी करते दिखे हैं. इसके अलावा उन्होंने 27 वनडे और 31 टेस्ट मैच भी खेले हैं. वनडे में उन्होंने एक शतक और 5 अर्धशतक जमाते हुए कुल 840 रन जबकि टेस्ट में पांच शतक और 10 अर्धशतकों की मदद से 2123 रन जोड़े हैं.


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर