Rishabh Pant in IPL 2024 : चोट और रिहैबिलिटेशन के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जल्दी ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं. वह इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन (IPL 2024) में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते नजर आ सकते हैं. इसी बीच पंत ने मंगलवार को एक वीडियो शेयर किया, जिसके बाद फैंस की उम्मीदें भी बढ़ गईं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली की संभाल सकते हैं कप्तानी


भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का नेतृत्व करते नजर आ सकते हैं. इसके लिए वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह जिम में पसीना बहाते दिख रहे हैं. 


फैंस ने किए कमेंट


पंत के वीडियो को कई अलग-अलग अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें उनके फैंस सवाल पूछ रहे हैं कि क्या वह दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी संभालेंगे और आईपीएल में खेलने उतरेंगे. क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली फ्रेंचाइजी को भी उम्मीद है कि 26 वर्षीय ये खिलाड़ी इस कैश-रिच घरेलू टी20 लीग के 17वें सीजन की शुरुआत से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएगा. एक यूजर ने लिखा- पंत अब फि हैं और आईपीएल में उनका बल्ला जमकर चलेगा. 


ऑक्शन में भी आए नजर


आईपीएल के आगामी सीजन से पहले कोलकाता में दिल्ली कैपिटल्स के हालिया कैंप में ऋषभ पंत ने रिकी पोंटिंग, सौरव गांगुली और प्रवीण आमरे के साथ बात की. इतना ही नहीं, आईपीएल ऑक्शन के दौरान 19 दिसंबर को दुबई में भी पंत पहुंचे थे. उन्होंने ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों के 'रीटेन और रिलीज' पर चर्चा करने के लिए कैंप में भी हिस्सा लिया.