Rishabh Pant Smashed Extraordinary Six: टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में अपनी बल्लेबाजी से फैंस को रोमांचित कर दिया. 27 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भले ही 78 गेंदों पर 37 रन बनाए, लेकिन उनके खेलने के अंदाज ने विरोधियों को भी कायल कर दिया. ऋषभ पंत ने इस दौरान 47.44 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 3 चौके और 1 छक्का ठोक दिया. बैटिंग के दौरान ऋषभ पंत के एक एक्शन से ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर भी हैरान रह गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऋषभ पंत ने पर्थ में ये क्या कर दिया?


ऋषभ पंत ने अपनी पारी के दौरान एक छक्का ऐसा उड़ाया कि गेंदबाजी कर रहे पैट कमिंस भी दर्शक बन गए. सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. ऋषभ पंत का 'हवाई प्रहार' देखकर हर कोई हैरान रह गया. दरअसल, भारत की पहली पारी के दौरान 42वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस गेंदबाजी के लिए आए. पैट कमिंस के इस ओवर की आखिरी गेंद पर ऋषभ पंत ने जमीन पर लेटते हुए दनदनाता छक्का ठोक दिया.








ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर हैरान


जैसे ही गेंद ने बाउंड्री पार की तो दर्शकों की खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहा. ऋषभ पंत का लगाया गया ये अद्भुत छक्का देखकर स्टेडियम में मौजूद फैंस, ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर्स व भारतीय कमेंटेटर्स भी हैरान रह गए. ऋषभ पंत का सिक्स देखकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस भी हैरान रह जाते हैं. पैट कमिंस दर्शक बनकर गेंद को देखते रह जाते हैं. ऋषभ पंत के पास स्पिनरों और तेज गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाने की गजब की तकनीक है.


टेस्ट क्रिकेट में टी20 स्टाइल में बैटिंग


ऋषभ पंत स्पिनरों और तेज गेंदबाजों के खिलाफ हावी होकर खेलते हैं. ऋषभ पंत चौके और छक्कों की बरसात कर विरोधी टीम पर दबाव बनाते हैं. टेस्ट मैचों में ऋषभ पंत का बेस्ट स्कोर 159 रन है. ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में टी20 की स्टाइल में बैटिंग करते हैं. ऋषभ पंत ने दुनियाभर के कई मुश्किल मैदानों पर टीम इंडिया के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेलीं हैं. ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों में टेस्ट शतक लगाए हैं.


भारत की पहली पारी 150 रन पर ढेर


भारत की पहली पारी 150 रन पर ढेर हो गई है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अभी तक जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. वहीं, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और मिचेल मार्श ने 2-2 विकेट हासिल किए. भारत के लिए ऑलराउंडर नितीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 37 रन की पारी खेली.