Road Safety World Series: लगातार 4 छक्कों के बाद क्यों नहीं मारा 5वां छक्का?, Yuvraj Singh ने किया बड़ा खुलासा
Road Safety World Series: भारत के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स के खिलाफ एक ओवर में 4 छक्के जड़ दिए. युवराज ने अब खुलासा किया है कि उन्होंने पांचवां छक्का क्यों नहीं मारा.
नई दिल्ली: इंडियन लेजेंड्स ने दक्षिण अफ्रीकी लेजेंड्स को छत्तीसगढ़ के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium में 56 रनों से मात दी. इस मैच में दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने एक ही ओवर में 4 छक्के ठोक दिए. युवराज की इस पारी ने एक बार फिर लोगों को उनके 6 छक्कों की याद दिला दी. हालांकि युवराज ने अब इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने पांचवी गेंद पर छक्का क्यों नहीं मारा.
युवराज का धमाका
इस मैच में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने महज 22 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 55 रन बना डाले. उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज जानडर डे ब्रुइन (Zander de Bruyn) के 18वें ओवर में लगातार चार गेंदों में 4 छक्के जड़ दिए. गौरतलब है कि युवी ने साल 2007 में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉर्ड के एक ही ओवर में 6 छक्के लगाकर वर्ल्ड क्रिकेट में तहलका मचाया था.
क्यों नहीं मारा लगातार 5वां पर छक्का?
मैच के बाद युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने बताया कि आखिर उन्होंने क्यों लगातार पांचवी गेंद पर छक्का नहीं मारा. उन्होंने एएनआई से बात करते हुए कहा, 'लगातार चार छक्के जड़ने के बाद मैं पांचवें की सोच रहा था. मैंने सोचा कि गेंदबाज गेंद मेरे एरिया में डाले, लेकिन तभी मुझे यह याद आया कि आखिर के दो ओवर बाकी हैं. इसलिए मैंने आखिरी गेंद पर स्ट्राइक रोटेट करने का फैसला किया. मैं पारी के आखिर तक बल्लेबाजी करना चाहता था. मैं अपने काम से खुश हूं.'
इंडिया लेजेंड्स की जीत
साउथ अफ्रीका लेजेंड्स (South Africa Legends) ने टॉस जीतकर इंडिया लेजेंड्स (India Legends) को पहले बल्लेबाजी करने को कहा. भारत ने निर्धारित 20 ओवर में महज 3 विकेट खोकर 203 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया. इसे जवाब में मेहमान टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर महज 148 रन ही बना सकी. भारत ने ये मैच 56 रन से जीत लिया.