Rohit Sharma Unbreakable Records : भारतीय क्रिकेट के खूंखार ओपनर बल्लेबाज और टीम के वर्ल्ड कप विजेता कप्तानों में से एक रोहित शर्मा का बल्ला इंटरनेशनल क्रिकेट में जमकर बोला है. खासकर वनडे और टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने से लेकर वनडे में सबसे बड़ा स्कोर बनाने तक हिटमैन के नाम कई ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिनका टूटना असंभव सा लगता है. आज हम उनके एक ऐसे रिकॉर्ड को बता रहे हैं जो पिछले 10 सालों से कोई तोड़ नहीं सका है. तोड़ना भी दूर कोई आस-पास भी नहीं पहुंच पाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहित शर्मा के नाम 264 रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड


दुनियाभर के क्रिकेट फैंस रोहित शर्मा के 264 रनों के वर्ल्ड रिकॉर्ड से तो वाकिफ होंगे. श्रीलंका के खिलाफ 2014 में हुए एक वनडे मैच में रोहित शर्मा ने यह महान वनडे रिकॉर्ड सेट किया. उनका यह रिकॉर्ड अब तक अटूट है. दुनिया का कोई भी क्रिकेटर अब तक उनके 264 रनों के वर्ल्ड रिकॉर्ड के आस-पास भी नहीं पहुंचा है. इसी मुकाबले में उन्होंने चौकों का भी रिकॉर्ड बनाया.


चौकों के इस रिकॉर्ड के 'बादशाह'


दरअसल, रोहित शर्मा ने अपनी 264 रनों की तूफानी पारी में 33 चौके और 9 छक्के ठोके. इसके साथ ही वह किसी एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. 2014 के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट में तमाम खूंखार बल्लेबाजों का बोलबाला रहा, लेकिन कोई उनके चौकों के इस रिकॉर्ड के आस-पास नहीं भटका. रोहित से पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने इस फॉर्मेट में अपने इकलौते दोहरे शतक के दौरान 25 चौके जमाए थे.


किसी एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज


रोहित शर्मा - 33 चौके (भारत बनाम श्रीलंका. 2014)
सचिन तेंदुलकर - 25 चौके (भारत साउथ अफ्रीका, 2010)
वीरेंद्र सहवाग - 25 चौके (भारत बनाम वेस्टइंडीज, 2011)
सनथ जयसूर्या - 24 चौके (श्रीलंका बनाम नीदरलैंड, 2006)
मार्टिन गप्टिल - 24 चौके (न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज, 2015)