Video: `रोहित भाई, 10 साल हो गए यार..` हिटमैन का जबरा फैन, सालों बाद थकी आंखों को मिला सुकून
India vs Australia: रोहित शर्मा और विराट कोहली, भारतीय क्रिकेट के दो ऐसे सितारे जिनके लिए फैंस कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं. कभी ऑटोग्राफ तो कभी सेल्फी के लिए दोनों के पीछे होड़ लगी रहती है. ऐसा ही एक वीडियो ऑस्ट्रेलिया से सामने आया है, जहां कप्तान रोहित शर्मा ने अपने फैन की सालों की इच्छा पूरी कर दी.
India vs Australia: रोहित शर्मा और विराट कोहली, भारतीय क्रिकेट के दो ऐसे सितारे जिनके लिए फैंस कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं. कभी ऑटोग्राफ तो कभी सेल्फी के लिए दोनों के पीछे होड़ लगी रहती है. ऐसा ही एक वीडियो ऑस्ट्रेलिया से सामने आया है, जहां कप्तान रोहित शर्मा ने अपने फैन की सालों की इच्छा पूरी कर दी. सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने खलबली मचा दी है. बीसीसीआई ने भी सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खुद शेयर किया है.
रोहित ने पूरी कर दी मन्नत
रोहित-कोहली से मिलने का सपना हर क्रिकेट प्रेमी का होता है. कुछ की किस्मत चमक जाती है तो कुछ लगातार मशक्कत करते रहते हैं. वीडियो में रोहित फैंस को ऑटोग्राफ देते नजर आ रहे हैं. इस बीच एक फैन जिसे लगा आज भी हिटमैन से ऑटोग्राफ लेने से चूक जाएगा तो दिल की बात ही बोल दी. फैन ने कहा, 'रोहित भाई प्लीज, 10 साल हो गए यार.' इतना सुन रोहित शर्मा की खुद हंसी छूट गई. उन्होंने उसे बड़े मन से ऑटोग्राफ दिया.
कब शुरू होगा दूसरा टेस्ट?
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें दूसरे टेस्ट में 6 दिसंबर को आमने सामने देखने को मिलेंगी. भारतीय टीम ने पर्थ में शानदार जीत दर्ज कर सीरीज का आगाज बेहतरीन अंदाज में किया है. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया सालों से ट्रॉफी की तलाश में है और वापसी करने के लिए कमर कस ली है. प्रैक्टिस मैच में भारतीय टीम ने बेहतरीन जीत दर्ज की. अब देखना दिलचस्प होगा कि एडिलेड में कौन सी टीम बाजी मारती है.
ये भी पढ़ें.. असंभव: भूल जाइए, सचिन-विराट का रिकॉर्ड.. किसी के लिए भी नामुमकिन है गावस्कर जैसा "शतक" लगा पाना
रोहित करेंगे कप्तानी
पहले टेस्ट में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की थी. लेकिन दूसरे टेस्ट से पहले ही हिटमैन टीम इंडिया के साथ जुड़े और एडिलेड टेस्ट में टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. इस सीरीज में दोनों टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए जंग लड़ती नजर आ रही हैं. एडिलेड टेस्ट से साफ हो जाएगा कि सीरीज किस तरफ झुकती नजर आ रही है.