Rohit Shamra with daughter Samaira Video: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर सबके दिल जीत रहा है. रोहित शर्मा आईपीएल 2024 में बतौर बल्लेबाज के रूप में खेल रहे हैं, क्योंकि इस सीजन की शुरुआत से पहले मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया. रोहित ने इस आईपीएल सीजन में अब तक 3 मैच खेले हैं और 69 रन बनाए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहित का वीडियो इंटरनेट पर छाया 


रोहित का जो वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है उसमें देखा जा सकता है कि वह अपनी बेटी समायरा को गोद में लेकर जा रहे हैं जो सो रही हैं, जबकि पत्नी रितिका उनके पीछे आती दिखाई दे रही हैं. वीडियो की लोकेशन देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वह किसी एयरपोर्ट से बाहर आ रहे हैं, जैसे ही रोहित अपनी कार में बैठने के लिए जाते हैं. वहां मौजूद भीड़ रोहित का ध्यान आकर्षित करने के लिए चिल्लाती है, लेकिन रोहित उन्हें चुप रहने का इशारा करते हैं, क्योंकि समायरा सो रही थीं. उनका यह जेस्चर सोशल मीडिया पर सबका दिल जीत रहा है.



IPL 2024 में ऐसी रही रोहित की बल्लेबाजी


रोहित शर्मा ने आईपीएल 2024 में अब तक 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 69 रन बनाए हैं. गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुंबई इंडियंस के ओपनिंग मैच में रोहित के बल्ले से 43 रन निकले थे. उन्होंने यह रन 29 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 1 छक्के की मदद से बनाए थे. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रोहित के बल्ले से 12 गेंदों में 26 रन निकले थे. वहीं, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे.


मुंबई इंडियंस को जीत की तलाश


मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2024 में अभी तक पहली जीत की तलाश है. टीम को गुजरात टाइटंस, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लगातार हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में नए कप्तान हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने अगले मैच में जीत का खाता खोला चाहेगी. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई का मैच 7 अप्रैल को दोपहर 3:30 बजे से वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.