IND vs AUS: पर्थ टेस्ट के बीच में हुई कप्तान रोहित शर्मा की एंट्री, फैंस को दिया बड़ा सरप्राइज
India vs Australia 1st Test: टीम इंडिया के फैंस को बहुत बड़ा सरप्राइज मिला गया है. पर्थ टेस्ट के बीच में धाकड़ कप्तान रोहित शर्मा की एंट्री हुई है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को टी-ब्रेक के दौरान कप्तान रोहित शर्मा को पर्थ एयरपोर्ट के बाहर कार से उतरते हुए देखा गया है.
India vs Australia 1st Test: टीम इंडिया के फैंस को बहुत बड़ा सरप्राइज मिला गया है. पर्थ टेस्ट के बीच में धाकड़ कप्तान रोहित शर्मा की एंट्री हुई है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को टी-ब्रेक के दौरान कप्तान रोहित शर्मा को पर्थ एयरपोर्ट के बाहर कार से उतरते हुए देखा गया है.
पर्थ टेस्ट के बीच में हुई कप्तान रोहित शर्मा की एंट्री
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका सजदेह 15 नवंबर 2024 को दूसरी बार माता-पिता बने थे. रोहित शर्मा इसी वजह से पर्थ टेस्ट की शुरुआत में टीम इंडिया से नहीं जुड़ पाए. 22 नवंबर को पर्थ में जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच शुरू हुआ तो रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह कार्यवाहक कप्तान के तौर पर उतरे थे.
खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा
पिछले लंबे समय से रोहित शर्मा का बल्लेबाजी में बुरा हाल है. न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई टेस्ट सीरीज की 6 पारियों में कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से 2, 52, 0, 8, 18 और 11 रन के स्कोर निकले हैं. इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान भी हिटमैन का बुरा हाल था. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज की 4 पारियों में रोहित शर्मा ने 6, 5, 23 और 8 रन के स्कोर बनाए थे.
शतक और रनों का सूखा
रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. अब वह केवल टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में ही खेलते हैं. रोहित शर्मा ने पिछले 8 महीनों में सिर्फ 1 टेस्ट शतक ही लगाया है. 7 मार्च 2024 को इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में रोहित शर्मा ने अपना आखिरी टेस्ट शतक जमाया था. रोहित शर्मा ने तब 103 रनों की पारी खेली थी. रोहित शर्मा ने इसके बाद 10 टेस्ट पारियों में 6, 5, 23, 8, 2, 52, 0, 8, 18 और 11 रन के स्कोर बनाए हैं. वहीं, वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में भी रोहित शर्मा का एक साल से शतक नहीं आया है. रोहित शर्मा ने अपने आखिरी 5 वनडे मैचों में 47, 47, 58, 64 और 35 रन के स्कोर बनाए हैं.
रोहित शर्मा के रन बनाने की रफ्तार थम सी गई
श्रीलंका के खिलाफ इसी साल अगस्त में खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज में रोहित शर्मा कुल मिलाकर 157 रन ही बना पाए. रोहित शर्मा ने अपना आखिरी वनडे शतक 11 अक्टूबर 2023 को अफगानिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 में ठोका था. रोहित शर्मा ने तब 131 रनों की पारी खेली थी. रोहित शर्मा 37 साल के हो चुके हैं. रोहित शर्मा के रन बनाने की रफ्तार मानों थम सी गई है.
रोहित शर्मा के रिकॉर्ड्स
रोहित शर्मा ने 23 जून 2007 को भारत के लिए पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ अपना वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू किया था. रोहित शर्मा ने भारत के लिए अब तक 265 वनडे मैचों में 49.17 की औसत से 10866 रन बनाए हैं, जिसमें 3 दोहरे शतक, 31 शतक और 57 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 264 रन रहा. रोहित का यह स्कोर वनडे क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड है. रोहित शर्मा ने अब तक 64 टेस्ट मैचों में 42.29 की औसत से 4271 रन बनाए हैं, जिसमें 1 दोहरा शतक, 12 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं. टेस्ट में रोहित शर्मा का बेस्ट स्कोर 212 रन है. रोहित शर्मा ने इसके अलावा 159 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 31.34 की औसत से 4231 रन बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा के नाम 5 शतक और 32 अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है. टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा का बेस्ट स्कोर 121 रन है.