Indian Cricket Team: भारतीय टीम पहला वनडे मैच खेलने के लिए गुवाहाटी पहुंची हुई है. गुवाहाटी में हो रहे वनडे से पहले भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन को देखने के लिए बड़ी संख्या में फैंस इकट्ठा हुए थे. तभी रोहित शर्मा भी फैंस से मिलने के लिए उनके बेहद करीब पहुंच गए. फैंस में एक 10-15 वर्ष का लड़का भी था, जो फूट-फूटकर रो रहा था. तब रोहित शर्मा ने उस लड़के को चुप कराया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आइए जानते हैं, इसके बारे में. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नन्हें फैन को रोहित ने चुप कराया 


रोहित शर्मा जब फैंस से मिलने गए, तो उन्हें देखते ही एक नन्हा बच्चा रोने लगा, फिर रोहित ने जिस अंदाज में बच्चे को चुप कराया. इससे सभी रोहित की तारीफ कर रहे हैं. उन्होंने बच्चे के आंसू पोछते हुए कहा, 'मोटे-मोटे गाल रोते क्यों हो. फिर वह कहते हैं चल उधर देख और वह उसके साथ फोटो खिंचवाते हैं, जिससे वहां मौजूद लोग हंसने लगते हैं. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 



विस्फोटक बैटिंग में माहिर 


रोहित शर्मा की गिनती भारत के विस्फोटक प्लेयर्स में होती है. उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं. जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. वह वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. उनके छक्के लगाने की काबिलियत से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं. 


श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: 


रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, इशान किशन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं