रोहित शर्मा ने बरसाए छक्के; सहवाग को खास अंदाज में कहा- ‘हैप्पी बर्थडे’, बनाए ये रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी सीरीज के तीसरे टेस्ट में 212 रन बनाए. यह रोहित शर्मा का पहला दोहरा शतक है.
नई दिल्ली: भारत- दक्षिण अफ्रीका सीरीज से पहले जब खबर आई कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस बार टेस्ट मैचों में भी ओपनिंग करेंगे. तभी से यह भी कहा गया कि रोहित शर्मा, टेस्ट क्रिकेट में वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) की उस विरासत को आगे बढ़ा सकते हैं, जो उनके संन्यास के बाद थम सी गई है. रोहित शर्मा ने इस बात को पूरी तरह साबित कर दिया है. उन्होंने सहवाग के ही अंदाज में धमाकेदार बल्लेबबाजी कर विरोधी टीम को पस्त कर दिया है.
रोहित शर्मा ने भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच जारी सीरीज के तीसरे टेस्ट में 212 रन बनाए. यह रोहित शर्मा का सीरीज में तीसरा शतक और पहला दोहरा शतक है. उन्होंने विशाखापत्तनम में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक बनाए थे. उन्होंने सीरीज के तीन टेस्ट में कुल 529 रन बनाए. वे ऐसे पहले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज में 500 से अधिक रन बनाए हैं. इससे पहले इन दोनों टीमों की सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड जैक कैलिस (498) के नाम था.
यह भी पढ़ें: एक सीरीज, तीन मैच; तीनों में दोहरे शतक, टीम इंडिया ने पहली बार किया यह कारनामा
रोहित शर्मा ने रांची में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट (Ranchi Test) में रविवार यानी 20 अक्टूबर को अपना दूसरा शतक पूरा किया. उन्होंने अपना दोहरा शतक छक्का लगाकर पूरा किया. उन्होंने एंगिडी के इसी ओवर में एक और छक्का लगाया. संयोग से 20 अक्टूबर वीरेंद्र सहवाग का जन्मदिन भी है. यही कारण है कि रोहित के इस अंदाज को यह कहा गया कि उन्होंने सहवाग को हैप्पी बर्थडे कहा है.
रोहित शर्मा ने 212 रन की अपनी पारी में छह छक्के और 28 चौके लगाए. उन्होंने 249 गेंदों में दोहरा शतक पूरा किया. वे जब 212 रन बनाकर छक्के की तलाश में फाइन लेग बाउंड्री पर कैच हुए. रोहित शर्मा ने इस मैच में अपने टेस्ट करियर के 2000 रन भी पूरे किए हैं.
यह भी पढ़ें: B'day Special: दावा किया था, 'भारत का पहला तिहरा टेस्ट लगाउंगा', और पूरा भी किया
रोहित शर्मा ने इस पारी के दौरान अपने करियर में 50 छक्के भी पूरे कर लिए. उन्होंने इस मैच से पहले 45 छक्के लगाए थे. अब उनके नाम कुल 51 छक्के दर्ज हैं. यह उनका 30वां टेस्ट मैच है. वे दुनिया के उन चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने 30 या इससे कम टेस्ट मैचों में 50 छक्के लगाए हैं.