ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए ऋतुराज बने कप्तान...ईशान किशन को मौका, श्रेयस अय्यर आउट, BCCI ने किया टीम का ऐलान
India tour of Australia: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही हैं. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम को जाना है. वहां पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. उससे पहले ऑस्ट्रेलिया में भारत ए टीम अपनी चुनौती पेश करेगी.
India tour of Australia: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही हैं. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम को जाना है. वहां पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. उससे पहले ऑस्ट्रेलिया में भारत ए टीम अपनी चुनौती पेश करेगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में भारत ए टीम का ऐलान कर दिया है. उन्होंने अभिमन्यु ईश्वरन को उपकप्तान बनाया गया है.
ऋतुराज और अभिमन्यु पर सबकी नजरें
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत ए टीम में शामिल होते ही ऋतुराज और अभिमन्यु बैक-अप ओपनर के तौर पर सीनियर टीम में शामिल होने के दावेदार बन गए हैं. भारत के टेस्ट या टी20 टीम का कोई भी खिलाड़ी भारत ए टीम में शामिल नहीं है, क्योंकि इसके शेड्यूल का टकराव न्यूजीलैंड से टेस्ट और साउथ अफ्रीका से टी20 मैच से हो रहा है. भारतीय टीम 5 नवंबर तक न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज खेलेगी. इसके बाद 8 से 15 नवंबर तक साउथ अफ्रीका में 4 टी20 मैचों की सीरीज होगी
ऑस्ट्रेलिया में भारत ए का शेड्यूल
भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए एक दूसरे के खिलाफ 2 चार दिवसीय फर्स्ट क्लास मैच खेलेंगे. पहला मैच 31 अक्टूबर और दूसरा मैच 7 नवंबर से शुरू होगा. इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ की टीम का मुकाबला रोहित शर्मा की कप्तानी वाली सीनियर टीम से होगा. दोनों के बीच अभ्यास मैच खेला जाएगा. रोहित शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ की टीमें पर्थ के WACA स्टेडियम में 15 से 17 नवंबर के बीच 3 दिवसीय मैच खेलेगी. इसके बाद 22 नवंबर को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: Sarfaraz Khan: बेंगलुरु में सेंचुरी लगाने वाले सरफराज के घर आईं खुशियां, टेस्ट सीरीज के बीच बन गए पिता
अगरकर ने किया हैरान
नीतीश कुमार रेड्डी भारत ए टीम में सबसे बड़े सरप्राइज हैं. वह बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का हिस्सा थे. वह दूसरे मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच बने थे. उनका शामिल होना निश्चित रूप से उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर कर दिया है. चयनकर्ता उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले रेड बॉल से टेस्ट करना चाह रहे हैं. अगर उनका प्रदर्शन शानदार रहा तो वह बतौर ऑलराउंडर टीम में शामिल हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: दूर हुई रोहित की टेंशन, मिल गया नंबर-6 का खूंखार बल्लेबाज, ऑस्ट्रेलिया में करेगा रनों की बरसात!
ईशान किशन को मौका, अय्यर बाहर
ईशान किशन, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी और देवदत्त पडिक्कल टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला है. किशन ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में वापसी का रास्ता खोज लिया है. दूसरी ओर, एक साल से भी कम समय पहले मध्यक्रम में टीम का मुख्य हिस्सा बनने के बावजूद श्रेयस अय्यर के लिए कोई जगह नहीं थी. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में शतक भी लगाया था, लेकिन मौका नहीं मिला.
ये भी पढ़ें: अब कभी भारत के लिए टेस्ट नहीं खेल पाएंगे ये 5 स्टार क्रिकेटर! BCCI ने दूध में से मक्खी की तरह निकाला बाहर
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत ए टीम
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), साई सुदर्शन, नीतीश कुमार रेड्डी, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, बाबा इंद्रजीत, ईशान किशन (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), मुकेश कुमार, खलील अहमद, यश दयाल, नवदीप सैनी, मानव सुथार, तनुष कोटियान.