Match fixing: मैच फिक्सिंग में बुरी तरह फंसा ये स्टार क्रिकेटर, विदेश जाने पर लगी रोक; विवादों से रहा पुराना नाता
Match fixing: एक पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर मैच फिक्सिंग के मामले में बुरी तरह फंस गए है. इस खिलाड़ी पर साल 2020 के दौरान मैच फिक्स करने की कोशिश करने का आरोप लगा है.
Sachithra Senanayake Match fixing: श्रीलंका के पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर सचित्रा सेनानायके (Sachithra Senanayake) मैच फिक्सिंग के मामले में बुरी तरह फंस गए हैं. जनवरी 2012 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने वाले सचित्रा सेनानायके बोलिंग एक्शन के बाद अब मैच फिक्सिंग के आरोप झेल रहे हैं. श्रीलंका की स्थानीय अदालत ने अब मैच फिक्सिंग के मामले में सचित्रा सेनानायके के खिलाफ एक बड़ा फैसला लिया है.
मैच फिक्सिंग में बुरी तरह फंसा ये स्टार क्रिकेटर
श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सचित्रा सेनानायके (Sachithra Senanayake) कोएक स्थानीय अदालत ने विदेश की यात्रा करने से प्रतिबंधित कर दिया क्योंकि उन पर मैच फिक्स करने का आरोप लगा है. उन पर 2020 लंका प्रीमियर लीग के मैच फिक्स करने की कोशिश करने का आरोप लगा है. उन्होंने कथित रूप से दो खिलाड़ियों को टेलीफोन पर मैच फिक्स करने के लिये प्रलोभन दिया था.
सचित्रा सेनानायके की बढ़ी मुश्किलें
कोलंबो की चीफ मजिस्ट्रेट अदालत ने आव्रजन और उत्प्रवासक महानियंत्रक को सचित्रा सेनानायके (Sachithra Senanayake) पर यात्रा प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया जो तीन महीने के लिए प्रभावी होगा. अटार्नी जनरल के विभाग को अदालत का यह आदेश मिला. अदालत को बताया गया कि अटार्नी जनरल को खेल मंत्रालय की विशेष जांच इकाई से पूर्व ऑफ स्पिनर के खिलाफ आपराधिक आरोप तय करने का निर्देश मिला है.
श्रीलंका के लिए तीनों फॉर्मेट में खेला
38 साल के सचित्रा सेनानायके (Sachithra Senanayake) ने 2012 और 2016 के बीच श्रीलंका के लिए एक टेस्ट, 49 वनडे और 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इससे पहले श्रीलंका के इस ऑफ स्पिनर पर आईसीसी ने साल 2014 मई में इंग्लैंड दौरे के दौरान संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए प्रतिबंध लगाया था. लॉर्ड्स में खेले गए चौथे वनडे इंटरनेशनल मैच के दौरान उन्होंने कुछ गेंदें करते समय अपनी कोहनी 15 डिग्री से अधिक मोड़ी थी.
(एजेंसी से इनपुट के साथ)