Shoaib Malik Viral Video: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज शोएब मालिक (Shoaib Malik) इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और शोएब मालिक जल्द ही तलाक ले सकते हैं, हालांकि इस मुद्दे पर अभी तक दोनों में से किसी ने भी खुलकर बात नहीं की है. इन सब के बीच शोएब मलिक का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह लाइव शो में जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शोएब मलिक ने LIVE शो में किया डांस 


 टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के पहले सेमीफाइनल मैच पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. पाकिस्तान की इस बड़ी जीत के बाद वहां जश्न का माहौल है, ऐसे में पाकिस्तान के ए स्पोर्ट्स चैनल पर बतौर एक्सपर्ट्स शामिल शोएब मालिक (Shoaib Malik) ने टीम की जीत के बाद जमकर डांस किया. जैसे ही ये मैच खत्म हुआ तो वह स्टूडियो में ही भांगड़ा करते नजर आए. 



वसीम-वकार ने भी मनाया जीत का जश्न 


सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में पूर्व क्रिकेटर वकार युनूस (Waqar Younis), वसीम अकरम (Wasim Akram) और मिस्बाह उल हक (Misbah ul Haq) भी दिखाई दे रहे हैं. पाकिस्तान की जीत के बाद ये दिग्गज भी डांस करते नजर आए. ये सभी दिग्गज भी बतौर एक्सपर्ट्स इस चैनल से जुड़े हुए हैं. वहीं, शोएब मालिक (Shoaib Malik)  टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के लिए पाकिस्तान की टीम में जगह नहीं बना सके हैं. 


साल 2010 में शोएब मलिक ने की थी शादी 


सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने 2010 में हैदराबाद में शोएब मालिक (Shoaib Malik) से शादी की थी. सानिया मिर्जा ने टेनिस जगत में भारत का नाम ऊंचा किया है, वहीं शोएब मालिक (Shoaib Malik) पाकिस्तान के सबसे बेस्ट ऑलराउंडर में से एक हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर अब इन दोनों के अलग होने की खबरें मीडिया में छाई हुईं हैं, खबरों के मुताबिक दोनों का डिवोर्स होने जा रहा है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर