India vs Afghanistan 3rd T20, Playing 11 : अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के तीसरे व अंतिम टी20 मैच (IND vs AFG 3rd T20) में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इस मुकाबले के लिए रोहित ने भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में 3 बदलाव किए. रोहित ने साथ ही विकेटकीपर भी बदल दिया. इसी के साथ संजू सैमसन (Sanju Samson) की टीम में वापसी हुई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहित ने जीता टॉस


बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का तीसरा व अंतिम टी20 मैच जारी है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. उन्होंने टॉस जीतने के बाद बताया कि प्लेइंग-11 में तीन बदलाव हैं. संजू सैमसन, आवेश खान और स्पिनर कुलदीप यादव की वापसी हुई. वहीं, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा और अर्शदीप सिंह को बाहर किया गया. बता दें कि मेजबान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज के शुरुआती दोनों टी20 मैच जीते हैं. 


दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में बदलाव


भारत की प्लेइंग-11 में जहां तीन बदलाव हुए तो वहीं अफगानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जादरान ने भी तीन बदलावों की जानकारी दी. केरल के संजू सैमसन ने अभी तक 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने केवल एक अर्धशतक जमाया और 374 रन बनाए. उनके नाम ओवरऑल टी20 क्रिकेट में 256 मैचों में 6190 रन दर्ज हैं. वह आखिरी बार अगस्त 2023 में आयरलैंड के खिलाफ इस फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए खेले थे. 


बेंगलुरु टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन : यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव और आवेश खान.


अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, मोहम्मद सलीम सफी और फरीद अहमद मलिक.