Team India: वेस्टइंडीज दौरे पर इस खिलाड़ी की चमकेगी किस्मत, महीनों बाद मिलेगा टीम में मौका!
IND vs WI: WTC फाइनल मैच के बाद भारतीय टीम इस समय आराम फरमा रही है. आगामी 12 जुलाई से टीम इंडिया को वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है. इस दौरे पर एक खिलाड़ी ऐसा है जिसकी महीनों बाद किस्मत चमक सकती है.
India tour of West Indies: भारतीय क्रिकेट टीम आगामी 12 जुलाई से वेस्ट इंडीज दौरे पर रहेगी जहां टीम को टेस्ट, वनडे और टी20 मैच खेलने हैं. WTC फाइनल के बाद टीम इंडिया फिलहाल 1 महीने के रेस्ट पर है. इसके बाद टीम को लगातार मैच खेलने हैं. वेस्टइंडीज दौरे पर टीम के एक खिलाड़ी की किस्मत चमक सकती है. इस खिलाड़ी को टीम में लगातार मौके नहीं दिए गए हैं.
इस खिलाड़ी की चमकेगी किस्मत!
टीम इंडिया के लिए टी20 और वनडे फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके बल्लेबाज संजू सैमसन को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में जगह मिल सकती है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक संजू सैमसन को टी20 और वनडे फॉर्मेट में वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है. बता दें कि इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में लगातार मौके नहीं मिले हैं.आखिरी वनडे मैच सैमसन ने नवंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था जबकि आखिरी टी20 मैच उन्होंने जनवरी 2023 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था.
ऐसा रहा है करियर
संजू सैमसन के करियर की बात की जाए तो उन्होंने अब तक 11 वनडे मैच खेले हैं. इसकी 10 पारियों में उनके बल्ले से 104.76 की स्ट्राइक रेट और 66 की औसत के साथ 330 रन निकले हैं. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए हैं. वहीं, टी20 में वह मैच खेले हैं, जिसकी 16 पारियों में उन्होंने 133.78 की स्ट्राइक रेट और 20 की औसत के साथ 301 रन बनाए हैं.
आईपीएल 2023 में राजस्थान के थे कप्तान
आईपीएल 2023 में संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की. हालांकि, उनकी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई. हालांकि, सैमसन का आईपीएल 2023 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल 2022 में सैमसन की ही कप्तानी में फाइनल खेला था, लेकिन खिताब जीतने में कामयाब नहीं रही.