शानदार, जबरदस्त, जिंदाबाद...टीम इंडिया का संकटमोचक बना यह युवा स्टार, डेब्यू के 8 महीने बाद ठोका शतक
Sarfaraz Khan scored first century of his Test career: भारत के युवा स्टार सरफराज खान ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक ठोक दिया है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार पारी खेली.
Sarfaraz Khan 1st Test Century: भारत के युवा स्टार सरफराज खान ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक ठोक दिया है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार पारी खेली. सरफराज ने मैच के चौथे दिन शनिवार (19 अक्टूबर) को अपना शतक पूरा किया. यह उनके टेस्ट करियर का पहला शतक है. उन्होंने अपनी शतकीय पारी में न्यूजीलैंड के बॉलर्स को जमकर धोया.
चौथे टेस्ट में लगाया शतक
सरफराज ने आठ महीने पहले इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी. फरवरी 2024 में डेब्यू करने के बाद उन्हें शतक लगाने में 4 मैच लगे. बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में 46 रन पर आउट होने के बाद टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी की. न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 रन बनाकर 356 रन की बढ़त हासिल की थी. इसके बाद भारतीय टीम दबाब में थी. उससे एक चमत्कारिक प्रदर्शन की उम्मीद थी.
विराट के साथ पारी को संभाला
सरफराज जब बल्लेबाजी के लिए आए तो भारतीय टीम मजबूत स्थिति में थी. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने बेहतर शुरुआत दिलाई थी. भारत का स्कोर 92/2 था. सरफराज ने वहां से पारी को संभाला. उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी की. इस पार्टनरशिप में टीम इंडिया की जोरदार वापसी करा दी. यशस्वी 35, रोहित 52 और कोहली 70 रन बनाकर आउट हुए.
ये भी पढ़ें: इस चैनल पर देखें भारत बनाम पाकिस्तान का एशिया कप मुकाबला, ये रही मैच की टाइमिंग, लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल
110 गेंद पर पूरा किया शतक
तीसरे दिन खेल समाप्त होने के समय सरफराज 78 गेंद पर 70 रन बनाकर नाबाद थे. चौथे दिन सुबह में उन्होंने चौकों की बारिश कर दी. सरफराज ने 110 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया. उन्होंने टिम साउदी की गेंद पर कवर एरिया में चौका लगाया और खुशी से झूमने लगे. सरफराज ने बल्ला लहराते हुए मैदान का चक्कर लगाया. दूसरे छोर पर खड़े विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने उन्हें गले लगा लिया. ड्रेसिंग रूम में बैठे टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी खड़े हो गए और उन्होंने सरफराज के लिए जमकर तालियां बजाईं.
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में यह खूंखार प्लेयर बनेगा भारत का कप्तान! रोहित शर्मा से होगा मुकाबला
डोमेस्टिक क्रिकेट में लगाया रनों का अंबार
सरफराज डोमेस्टिक क्रिकेट में बड़ी-बड़ी पारियां खेलने के लिए मशहूर हैं. उन्होंने अपने पिछले ही मैच में दोहरा शतक लगाया था. सरफराज ने ईरानी कप में शेष भारत (रेस्ट ऑफ इंडिया) के खिलाफ मुंबई के लिए नाबाद 222 रन बनाए थे. उन्होंने 51 डोमेस्टिक मैचों में हिस्सा लिया है. इस दौरान 69.09 की औसत से 4422 रन बनाए हैं. उनके नाम 15 शतक और 14 अर्धशतक हैं. सरफराज के लिए यह टेस्ट शतक सिर्फ एक शुरुआत है. उनसे भविष्य में टीम इंडिया को बड़ी-बड़ी पारियों की उम्मीद है.