इंदौर में 70 घंटे बाद खत्म हुआ MPPSC के छात्रों का प्रदर्शन, CM मोहन से भोपाल में मिलेंगे स्टूडेंट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2569371

इंदौर में 70 घंटे बाद खत्म हुआ MPPSC के छात्रों का प्रदर्शन, CM मोहन से भोपाल में मिलेंगे स्टूडेंट

Indore Mppsc Protest: इंदौर में पिछले 70 घंटे से चल रहा MPPSC के छात्रों का प्रदर्शन आखिरकार खत्म हो गया. बताया जा रहा है कि अब छात्र भोपाल में सीएम मोहन यादव से मुलाकात करेंगे.

इंदौर में MPPSC के छात्रों का प्रदर्शन हुआ खत्म

इंदौर शहर में चल रहा मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) के छात्रों का प्रदर्शन आखिरकार खत्म हो गया. रविवार की सुबह पांच बजे छात्रों ने प्रदर्शन खत्म कर दिया. करीब 70 घंटे चले प्रदर्शन के बाद शनिवार और रविवार की रात में 3 बजे इंदौर के कलेक्टर ने छात्रों से मुलाकात की और कई बातों पर सहमति बनाई गी, जिसके बाद इस प्रदर्शन में शामिल प्रदेशभर के करीब 2 हजार से ज्यादा छात्रों ने प्रदर्शन खत्म किया, बता दें कि दो अभ्यर्थी आमरण अनशन पर बैठ गए थे, जिनसे कई नेताओं ने भी मुलाकात की थी. वहीं अब छात्र सीएम मोहन यादव से मुलाकात करने के लिए भोपाल के लिए रवाना हो गए हैं. 

इंदौर कलेक्टर ने की मुलाकात 

इंदौर में छात्रों के प्रदर्शन के दौरान इंदौर के कलेक्टर मौके पर पहुंचे और उन्होंने छात्रों से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने छात्रों की मांगों को मान लिया है. छात्रों और कलेक्टर के बीच करीब ढाई घंटे तक बातचीत चली उसके बाद मांगों पर सहमति बनी और प्रदर्शन को खत्म किया गया. वहीं छात्रों का छात्रों का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भोपाल में मुलाकात करेगा और अपनी मांगों से उन्हें अवगत कराएगा. बता दें कि कड़कड़ाती ठंड के बावजूद छात्र जमे हुए थे. छात्र अरविंद सिंह भदौरिया और राधे जाट आमरण अनशन पर बैठे थे, जहां अरविंद सिंह भदौरिया की हालत शनिवार को बिगड़ गई थी, उसके बाद उन्हें ड्रिप भी चढ़ाया गया था. 

ये भी पढ़ेंः सौरभ ने कैसे बनाई इतनी संपत्ति? सामने आया काले खजाने का सच; जानिए कहां छुपाया था माल

इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह और प्रशासन के अधिकारियों ने छात्रों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगें मानी जाएगी. आश्वासन मिलने के बाद ही छात्र प्रदर्शन समाप्त करने पर तैयार हुए. बता दें कि इससे पहले देर रात मुख्यालय पर भारी पुलिसबल भी तैनात कर दिया गया था. लेकिन बाद में कलेक्टर ने छात्रों से मुलाकात करके उन्हें आश्वासन दिया. वहीं बताया जा रहा है कि छात्रों की कुछ मांगें फिलहाल कोर्ट में विचाराधीन हैं जिन पर आयोग बैठक करेगा और जल्द ही फैसला करेगा. वहीं प्रदर्शन खत्म होने के बाद छात्रों ने प्रदर्शन स्थल को खाली कर दिया है. 

शनिवार की रात को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी यहां आए थे, जिन्होंने स्टूडेंट्स से मुलाकात करके उनकी मांगों का समर्थन किया था. उमंग सिंघार ने मौके पर मौजूद एडीएम रोशन राय से भी बात की थी. इसके अलावा धार के मनावर से कांग्रेस विधायक डॉ. हिरालाल अलावा और रतलाम के सैलाना से भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार ने भी छात्रों की मांगों का समर्थन किया था. वहीं आज उनकी मुलाकात सीएम मोहन यादव से हो सकती है. 

ये भी पढ़ेंः इंदौर को आज मिलेगी बड़ी सौगात, देवी अहिल्याबाई एयरपोर्ट के नाम होगी एक और उपलब्धि

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news