ICC ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है. भारतीय सरजमीं पर वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन होना है. भारतीय क्रिकेट फैंस को अपनी टीम से काफी उम्मीदें हैं. लेकिन क्या रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय टीम फैंस के भरोसे पर खरी उतर पाएगी? 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम के खिलाड़ी युवराज सिंह ने भी इस टूर्नामेंट को लेकर सोशल मीडिया पर एक सवाल पूछा है, जिसका जवाब वीरेंद्र सहवाग ने काफी अच्छे से दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वीरेंद्र सहवाग ने की बड़ी भविष्यवाणी


2011 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में टीम इंडिया आखिरी बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) उस टीम का हिस्सा थे. युवराज सिंह ने X(पूर्व में ट्विटर) पर वर्ल्ड कप 2023 को लेकर एक ट्वीट किया, जिसपर पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने अपनी बात रखते हुए भविष्यवाणी ने की है कि टीम इंडिया इस बार खिताब जीत सकती है. उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बनाई है. युवराज सिंह ने सवाल किया था कि क्या टीम इंडिया प्रेशर को गेम चेंजर में बदल पाएगी? इसके जवाब में सहवाग ने लिखा कि हम तूफान मचाएंगे.


युवराज सिंह के सवाल पर दिया ये जवाब


युवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा, 'हम चाहते हैं कि वर्ल्ड कप 2023 में 2011 रिपीट हो, लेकिन 2011 में टीम इंडिया दबाव में चमकी थी. 2023 में फिर टीम इंडिया प्रेशर में है. क्या हमारे पास बाजी पलटने का पर्याप्त समय है. क्या हम इस प्रेशर का इस्तेमाल गेम चेंजर के तौर पर करेंगे.' वीरेंद्र सहवाग ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'आई बात प्रेशर की तो इस बार हम प्रेशर लेंगे नहीं. चैंपियंस की तरह प्रेशर देंगे! पिछले 12 साल में होस्ट टीम वर्ल्ड कप जीती हैं! 2011 में हम घर में जीते, 2015 में ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया जीती, 2019 में इंग्लैंड में इंग्लैंड जीती, 2023 में हम तूफान मचाएंगे.!




वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के मैचों का शेड्यूल-


8 अक्टूबर: भारत vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई
11 अक्टूबर: भारत vs अफगानिस्तान, नई दिल्ली
14 अक्टूबर: भारत vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर: भारत vs बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर: भारत vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर: भारत vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर: भारत vs श्रीलंका, मुंबई
5 नवंबर: भारत vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
12 नवंबर: भारत vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु