India vs Bangladesh 1st Test: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में पकड़ मजबूत कर ली है.  टीम इंडिया ने बांग्लादेश के सामने 515 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है. जिसके जवाब में मेहमान टीम ने तीसरे दिन स्टंप तक 158/4 का स्कोर खड़ा कर लिया था. भारत अब जीत से महज 6 विकेट दूर है. इस मैच में भारतीय टीम ने हर विभाग में शानदार प्रदर्शन किया है. पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन के शतक ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई. इसके बाद दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को ध्वस्त करते हुए चार विकेट चटकाए. तीसरे दिन शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शतक जड़कर भारतीय पारी को और मजबूत बना दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शाकिब ने बनाया खास रिकॉर्ड


पहली पारी में बांग्लादेश 149 रन पर आउट हो गई थी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उनकी दूसरी पारी को भी बुरी तरह प्रभावित किया. बांग्लादेश के खराब प्रदर्शन के बीच उसके दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हुआ. वह टेस्ट मैच खेलने वाले अपने देश के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए. शाकिब ने 16 साल पुराने एक रिकॉर्ड को तोड़ दिया.


ये भी पढ़ें: भारत की टेस्ट टीम में 6 साल बाद होगी इस खूंखार प्लेयर की वापसी! बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मचाएगा तहलका


2008 का रिकॉर्ड तोड़ा


37 वर्ष और 181 दिन की उम्र में शाकिब चेन्नई में भारत के खिलाफ बांग्लादेश के पहले टेस्ट के तीसरे दिन मैदान पर उतरे. उन्होंने बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद रफीक का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा. रफीक ने 2008 में आखिरी बार 37 वर्ष और 180 दिन की उम्र में टेस्ट मैच खेला था. एक दशक से भी ज्यादा समय से बांग्लादेश क्रिकेट में अहम भूमिका निभाने वाले शाकिब ने इस नई उपलब्धि के साथ अपने शानदार करियर को और भी आगे बढ़ाया है.


ये भी पढ़ें: तैयार हुई टीम इंडिया की नई 'त्रिमूर्ति', अगले कई साल टेस्ट क्रिकेट में बजेगा भारत का डंका


इस खिलाड़ी के नाम दर्ज है वर्ल्ड रिकॉर्ड


क्रिकेट के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक माने जाने वाले शाकिब काफी समय से खेल रहे हैं और टीम के लिए उनके योगदान ने क्रिकेट जगत पर बड़ी छाप छोड़ी है. शाकिब की उपलब्धि महत्वपूर्ण है. सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर का वर्ल्ड रिकॉर्ड इंग्लैंड के विल्फ्रेड रोड्स के नाम है. उन्होंने 1930 में 52 वर्ष और 165 दिन की उम्र में अपना अंतिम टेस्ट खेला था. रोड्स का टेस्ट करियर 30 साल का था. यह क्रिकेट की सबसे लंबे समय तक चलने वाली उपलब्धियों में से एक है.