Shane Warne Ad: दिवंगत ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न का विज्ञापन दिखाने से फैंस काफी नाराज दिखे, जहां उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी व्यक्त की. वॉर्न का इस साल 4 मार्च को थाईलैंड में निधन हो गया था. उनके फैंस इस तथ्य से नाखुश हैं कि उनके निधन के लगभग चार महीने बाद भी उनके विज्ञापन दिखाए जा रहे हैं.


शेन वॉर्न के एक एड से मचा बवाल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिरर डॉट को डॉट यूके की एक रिपोर्ट में शनिवार को कहा गया कि हेडिंग्ले टेस्ट के दौरान वार्न की विशेषता वाले विज्ञापन का इस्तेमाल जारी है. रिपोर्ट में कहा गया है, 'एडवांस हेयर स्टूडियो के एक विज्ञापन में वॉर्न को दिखाया जा रहा है. हालांकि, उनकी मृत्यु हो गई है. ऑस्ट्रेलियाई आइकन ने कंपनी के साथ अपने जुड़ाव को कभी नहीं छिपाया था, लेकिन टीवी मालिकों को दर्शकों द्वारा उनके स्पष्ट होने के लिए फटकार लगाई गई है.'


फैंस हुए नाराज


कई प्रशंसकों ने कथित तौर पर विज्ञापन पर गुस्सा व्यक्त किया है, यह सवाल करते हुए कि क्या टेस्ट मैच के दौरान इसे दिखाना उचित था. रिपोर्ट में एक फैन के ट्वीट के हवाले से कहा गया है, 'क्या आपको सच में लगता है कि टेस्ट मैच के दौरान ऐसे विज्ञापन दिखाना उचित है जिसमें दिवंगत शेन वॉर्न शामिल हों.'


 



एक अन्य फैन ने यह कहते हुए उद्धृत किया, 'शेन वॉर्न के साथ उस हेयर स्टूडियो विज्ञापन को देखकर मुझे अच्छा नहीं लगता.' एक प्रशंसक ने कथित तौर पर ट्वीट किया, 'आज डब्ल्यूएफएच टूर्नामेंट शुरू हो गया. एडवांस हेयर स्टूडियो का विज्ञापन ओवरों के बीच में आता है, वे इससे संतुष्ट नहीं हैं.'